विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2018

भारतीय मिसाइलों में बढ़ी कई देशों की दिलचस्पी: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि अनेक देशों की भारतीय मिसाइलों में दिलचस्पी बढ़ रही है और सरकार मित्र देशों को उन्हें बेचना चाहती है.

भारतीय मिसाइलों में बढ़ी कई देशों की दिलचस्पी: रक्षा मंत्री
फाइल फोटो
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि अनेक देशों की भारतीय मिसाइलों में दिलचस्पी बढ़ रही है और सरकार मित्र देशों को उन्हें बेचना चाहती है. सीतारमण ने कहा, ‘‘भारतीय मिसाइलों में रुचि बढ़ रही है और हम इस पर ध्यान दे रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि भारत मित्र देशों को इन्हें बेचना चाहता है. कीमत जैसे विषयों पर चल रही बातचीत का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि कई बार किसी सौदे को लेकर फैसले पर पहुंचना उलझन वाला होता है लेकिन भारतीय मिसाइलों में दिलचस्पी बढ़ी है. 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के चक्कर में राफेल की कीमत बताकर दुश्मनों की मदद नहीं करेंगे : रक्षा मंत्री

वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक समारोह को संबोधित कर रही थीं. कई देशों ने भारतीय मिसाइलों में दिलचस्पी दिखाई है. वियतनाम जैसे देश भारत से सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने के इच्छुक हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि वह विदेश स्थित भारतीय मिशनों में पदस्थ रक्षा अताशे को संबोधित करेंगी और भारतीय निर्माण विशेषज्ञों की क्षमताओं का दोहन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी.

VIDEO: राहुल गांधी पर निर्मला सीतारमण का हमला, ‘ये एक हारे हुए व्यक्ति की आवाज है’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com