विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2014

2जी घोटाला : पूर्व सीएजी विनोद राय ने कहा, सब कुछ जानने के बाद भी 'मौन' रहे मनमोहन

2जी घोटाला :  पूर्व सीएजी विनोद राय ने कहा, सब कुछ जानने के बाद भी 'मौन' रहे मनमोहन
विनोद राय का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

2-जी घोटाले के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पता था, यह कह रहे हैं पूर्व सीएजी विनोद राय, अपनी किताब में जिसका नाम है, 'नॉट जस्ट अकाउंटेंट'।

पूर्व सीएजी विनोद राय ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि 2जी घोटाले की ऑडिट रिपोर्ट से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बाहर रखने के लिए तीन कांग्रेसी नेताओं संजय निरुपम, अश्विनी कुमार और संदीप दीक्षित ने उन पर दबाव बनाया था।

विनोद राय उन दिनों सीएजी के चीफ थे, जो सरकार के खर्चे का हिसाब रखती है। राय ने कहा है कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और बिना नीलामी के कोल ब्लॉक आवंटन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बराबर के भागीदार थे। उन्हें इन घोटालों के बारे में सब पता था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुंह नहीं खोला। अगर वह चाहते तो तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा को 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन से रोक सकते थे। राय ने कहा कि मनमोहन पर गठबंधन की राजनीति का दबाव था और उनकी रुचि सिर्फ सत्ता में बने रहने की थी।     

साथ ही विनोद राय ने यूपीए सरकार पर अपने फोन टैप करने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने पूर्व सीएजी विनोद राय के आरोपों को गलत बताया है और कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तक मैंने उनसे बात ही नहीं की है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली में मुख्यमंत्री जय भीम योजना फिर से शुरू, SC/ST स्टूडेंट को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
2जी घोटाला :  पूर्व सीएजी विनोद राय ने कहा, सब कुछ जानने के बाद भी 'मौन' रहे मनमोहन
नहीं रुके आंसू, पिता ने लड़खड़ाती आवाज में बयां किया दुख: CM योगी से बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार ने की मुलाकात
Next Article
नहीं रुके आंसू, पिता ने लड़खड़ाती आवाज में बयां किया दुख: CM योगी से बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार ने की मुलाकात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com