
मणिशंकर अय्यर (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मणिशंकर अय्यर के बयान पर फिर मच सकता है बवाल.
सावरकर को टू नेेशन थ्योरी देने वाला बताया.
हिंदुत्व शब्द के लिए भी सावरकर को जिम्मेवार ठहराया.
लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 1923 में वीडी सावरकर नाम के एक व्यक्ति ने एक शब्द इजाद किया जो किसी भी धार्मिक किताब में नहीं था- 'हिंदुत्व'. जो लोग आज सत्ता में हैं, टू नेशन थ्योरी की वकालत करने वाला पहला व्यक्ति उनका वैचारिक गुरु है.
मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को कहा 'नीच', राहुल गांधी ने कहा माफी मांगें
गुजरात चुनाव के समय मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि 'अंबेडकर जी की सबसे बड़ी ख्वाहिश को साकार किया जवाहर लाल नेहरू ने. इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बात कहीं, जबकि अंबेडकर जी की याद में एक इमातर का उद्घाटन हो रहा है यहां. मुझे लगता है ये आदमी बहुत 'नीच' किस्म का है. इसमें कोई सभ्यता नहीं है. ऐसे मौके पर ऐसी गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है.'
पीएम मोदी ने कहा, ये 'औरंगजेब राज' कांग्रेस को मुबारक...तो कांग्रेस ने ऐसे किया पलटवार
वहीं इसी साल फरवरी में मणिशंकर अय्यर ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों के समाधान के लिए निर्बाध बातचीत की पैरवी की थी. अय्यर पाकिस्तान कराची साहित्य महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे. इस महोत्सव के दौरान अय्यर ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान मुद्दों को हल करने के लिए एक ही रास्ता है और यह रास्ता निर्बाध बातचीत का है.’’ अय्यर ने बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने की कोशिश के लिए पाकिस्तान की सराहना की और कहा कि नयी दिल्ली के पास यह नीति नहीं है. इसके साथ ही मणिशंकर अय्यर ने कहा कि वह पाकिस्तान को इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि वह भारत को प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत का रास्ता स्वीकार किया है जबकि नई दिल्ली ने नहीं किया.
VIDEO: दिल्ली- एनसीआर में दिखने लगा तूफान का असर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं