विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

झारखंड की राज्यसभा की दो सीटों के लिए जोड़-तोड़ जारी

झारखंड की राज्यसभा की दो सीटों के लिए जोड़-तोड़ जारी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वसंत सोरेन राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे। वसंत सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बेटे हैं। बीजेपी को झारखंड की दोनों सीटें जीतने से रोकने के लिए जेएमएम और कांग्रेस की यह कवायद है।

दो सीटों के लिए बीजेपी के पास विधायक कम
बीजेपी को दोनों सीटें जीतने के लिए नौ विधायक कम पड़ रहे हैं। यहां एक सीट को बीजेपी आसानी से निकाल सकती है और एक सीट जेएमएम और कांग्रेस को मिल सकती है। बीजेपी झारखंड से एमजे अकबर को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।  

जेवीएम से बीजेपी को उम्मीद
फिलहाल बीजेपी के झारखंड में 37 विधायक हैं और जेवीएम यानि कि झारखंड विकास मोर्चा के छह विधायक जोड़ दें तो बीजेपी के 43 विधायक हो जाते हैं। जेवीएम के विधायकों पर अभी तक स्पीकर ने कोई फैसला नहीं सुनाया है और अभी तक इन पर दल बदल कानून भी लागू नहीं होता है। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि वे अपना मत बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में ही देंगे।  

आजसू के पांच विधायक हैं। यानि कि झारखंड में एनडीए के कुल 48 विधायक हैं। वहीं जेएमएम के 19,  कांग्रेस के छह और जेवीएम के दो विधायक हैं, यानि कि कुल 27 । राज्यसभा की एक सीट के लिए 28 विधायक चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि झारखंड से दो राज्यसभा की सीटें किसके हिस्से में आती हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com