विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

मेनका गांधी ने 'ब्लू व्हेल' चैलेंज को इंटरनेट से हटाने की मांग की

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गृह मंत्री और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया से ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को हटवाएं.

मेनका गांधी ने 'ब्लू व्हेल' चैलेंज को इंटरनेट से हटाने की मांग की
मेनका गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गृह मंत्री और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया से ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को हटवाएं. बीते सप्ताह 10वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली और इस मामले को भी इसी गेम से जोड़कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : केरल के मुख्यमंत्री ने 'ब्लू व्हेल' पर पाबंदी के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा, 'मेनका गांधी ने सोमवार को यह मामला गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के समक्ष उठाया और आग्रह कि इसे सोशल मीडिया से हटवाया जाए.'

VIDEO : 'ब्लू व्हेल' के चक्कर में गई मासूम की जान
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग बीते मई से इस मामले पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को तीन बार पत्र लिख चुका है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com