विज्ञापन

मेरी गाय खो गई, साहब ढूंढ के ला दो... युवक ने डायल किया 112, घर पहुंची पुलिस और फिर...

बरेली सराय में जॉनी नाम के एक व्यक्ति की गाय पिछले 5 दिनों से लापता थी और वह आसपास उसकी तलाश कर रहा था लेकिन अचानक ही उसे सूचना मिली कि उसकी गाए एक जगह बंधी है और तुरंत उसने prv डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी.

मेरी गाय खो गई, साहब ढूंढ के ला दो... युवक ने डायल किया 112,  घर पहुंची पुलिस और फिर...
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूपी के जनपद संभल में सदर कोतवाली के बरेली सराय में जॉनी नाम के एक व्यक्ति की गाय पिछले 5 दिनों से लापता थी और वह आसपास उसकी तलाश कर रहा था लेकिन अचानक ही उसे सूचना मिली कि उसकी गाए एक जगह बंधी है और तुरंत उसने prv डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी. युवक ने कहा साहब मेरी गाय गुम हो गई है और आप मुझे मेरी गाय ढूंढ दो. 

युवक के घर पहुंची पुलिस

इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उसके घर पहुंच गई. अब लोग केवल इंसान के गुम होने पर ही नहीं बल्कि जानवर के गुम होने पर भी डायल 112 को सूचना देने लगे हैं. ताजा मामला संभल के बरेली सराय का है जहां जॉनी ने अपनी गाय को तलाशने के लिए पुलिस की मदद ली. हालांकि, अपने स्तर पर गाय को ढूंढने के बाद ही युवक ने पुलिस से मदद मांगी थी. 

पुलिस को मकान में बंधी मिली गाय

उसने पुलिस को बताया कि साहब चार-पांच दिन से मेरी गाय गायब है. अब मुझे ये पता चला है कि मेरी गाय एक मकान में बंधी है और आप वहां से मुझे मेरी गाय दिलवा दो. इसके बाद पीआरवी पुलिस ने एक्शन लेते हुए गाय की तलाशी शुरू की और उन्हें गाय एक मकान में बंधी हुई मिली. इसके बाद पुलिस ने युवक को उसकी गाय दिलवाई और इस पर युवक ने पुलिस का धन्यवाद भी किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com