चेन्नई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक उड़ान में रविवार को एक यात्री बीमार हो गया, जिसके बाद विमान को भुवनेश्वर ले जाया गया. हालांकि, बाद में इस यात्री की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि SpiceJet की उड़ान संख्या एसजी 623, बोइंग 737-800 विमान के चेन्नई से उड़ान भरने के बाद अशोक कुमार शर्मा (48) नाम के एक यात्री ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की. इसके तत्काल बाद चिकित्सा आपातकाल घोषित किया गया.
स्पाइसजेट के 2 पायलट एक साल तक के लिए सस्पेंड, विमान उतारने में की थी गड़बड़ी
स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट ने एक एम्बुलेंस और डाक्टर के लिए आग्रह किया था, जो उपलब्ध करा दिया गया. भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक एस सी होता ने बताया कि विमान के यहां पहुंचते ही शर्मा को तत्काल हवाई अड्डे पर बने चिकित्सा कक्ष में ले जाया गया.
DGCA की कार्रवाई, स्पाइसजेट के दो पायलटों का लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित
उन्होंने बताया कि बाद में शर्मा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
VIDEO: रनवे पर फिसला स्पाइसजेट का विमान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं