विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2015

दिल्‍ली : AAP विधायक अल्‍का लांबा से छेड़छाड़, शख्‍स गिरफ्तार


नई दिल्‍ली : दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की विधायक अल्‍का लांबा से कथित रूप से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने वाले शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है।

अल्‍का लांबा ने बताया, 'उसने मुझे आंख मारी। वो बड़ी ही अजीब तरह से मुझे देख रहा था। उसने टाउन हॉल के पास मेरे करीब आने की कोशिश भी की जिसके बाद मैंने उसे थप्‍पड़ लगा दिया। इसके बाद वो भागने लगा, तब 'आप' के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस सौंप दिया।'

आरोपी शख्‍स खुद को मानसिक रोगी बताता है लेकिन देर शाम तक भी उसका परिवार कोई ऐसा सबूत पेश नहीं कर सका जिससे ये साबित होता हो कि आरोपी का किसी तरह का इलाज चल रहा हो।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राजेश के रूप में हुई है और वह बलजीत नगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले को देख रही है।

अल्‍का ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अल्‍का लांबा, आम आदमी पार्टी, विधायक अल्‍का लांबा, अल्‍का लांबा से छेड़छाड़, AAP Lawmaker Alka Lamba, Alka Lamba, Man Misbehaves With Alka Lamba, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com