ममता बनर्जी का आरोप- पश्चिम बंगाल के किसानों को पैसा नहीं दे रही केंद्र सरकार

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की सत्यापित सूची केंद्र को भेजने के बावजूद केंद्र सरकार ने राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पैसा नहीं दिया है.

ममता बनर्जी का आरोप- पश्चिम बंगाल के किसानों को पैसा नहीं दे रही केंद्र सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • CM ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर आरोप
  • बंगाल के किसानों को पैसा नहीं दे रहा केंद्र
  • पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार (TMC Govt) द्वारा किसानों की सत्यापित सूची केंद्र को भेजने के बावजूद BJP नीत सरकार ने राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पैसा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे दावे कर रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार किसानों को पैसे नहीं दे रही है. बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार प्रत्येक किसान को पांच हजार रुपये दे रही है और उसने मुफ्त फसल बीमे की भी व्यवस्था की है.

मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा सत्यापन के लिए भेजे गए छह लाख आवेदनों में से राज्य सरकार ने ढाई लाख किसानों के नाम की सूची भेजी थी. तृणमूल अध्यक्ष ने पूर्व वर्धमान जिले के कलना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के बाहर आंदोलनरत किसानों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा पर हिंदुत्व के बारे में झूठ फैलाने करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी धर्म के आधार पर विभाजन नहीं करती.

गुजरात कभी बंगाल पर शासन नहीं कर पाएगा, हम भारी बहुमत से वापसी करेंगे : ममता बनर्जी

उन्होंने कहा, “भाजपा ने देश को एक शवदाहगृह में बदल दिया है लेकिन हम वैसा ही बंगाल में नहीं होने देंगे.” बनर्जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी. कुछ दिन पहले ही नौकरी से इस्तीफा देने वाले आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर, रैली में बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मियां बढ़ी, ममता सरकार पर बरसे PM मोदी



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)