जम्मू-कश्मीर में 5 बंगाली मजदूरों की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सवाल पर उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूरा प्रशासन अब केंद्र सरकार के हाथों है. ईयू सांसदों के दौरे को देखते हुए सभी तरह की सावधानियां बरती गई थीं तो फिर इन मजदूरों की हत्या कैसे हो गई. आपको बता दें कि बीते मंगलवार को कश्मीर के कुलगाम के कतारसू में आतंकियों ने रात 8:45 बजे कश्मीर से बाहर के पांच मजदूरों की हत्या कर दी. आतंकियों ने इस हमले को अंजाम तब दिया जब यूरोपीय सांसदों का एक 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाला था. पुलिस ने बताया कि कुलगाम में पांच गैर कश्मीरी मजदूरों के शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया और साथ ही सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी इलाके में भेजा गया. घटना में घायल एक मजदूर की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
West Bengal CM Mamata Banerjee on 5 labourers from Murshidabad killed by terrorists in Kulgam: Now, entire J&K administration is in the hands of central govt. With all the precautions in place when EU parliamentarians were visiting Kashmir, how were the labourers killed? pic.twitter.com/ncmS8XH10W
— ANI (@ANI) October 31, 2019
गौरतलब है कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद यह पहली घटना थी जिसमें आतंकियों ने एक साथ इतने प्रवासी श्रमिकों को मार डाला हो. मारे गए श्रमिक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद थे. जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से ही बौखलाए आतंकी ट्रक ड्राइवरों, कारोबारियों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले भी आतंकियों ने एक गैर-कश्मीरी मजदूर की हत्या कर दी थी. पिछले 15 दिनों में आतंकवादियों ने 6 ट्रक ड्राइवरों, एक सेब कारोबारी और दूसरे राज्य से आए 6 मजदूरों की हत्या कर चुके हैं.
अनुच्छेद 370 ने J&K को अलगाववाद और आतंकवाद के सिवाय कुछ नहीं दिया : पीएम मोदी
अन्य खबरें :
सीनियर IAS उमंग नरूला बने लद्दाख LG के सलाहकार, IPS एस एस खंडारे को पुलिस प्रमुख का जिम्मा
EU सांसदों के कश्मीर दौरे पर घिरी मोदी सरकार, अब JDU ने पूछा- क्या यही सही समय था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं