विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

मोदी सरकार के सर्कुलर को ममता बनर्जी ने ठुकराया, कहा - हम BJP से देशभक्ति नहीं सीखेंगे

पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार को यह बताने का कोई हक नहीं है कि दूसरे लोग स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाएं

मोदी सरकार के सर्कुलर को ममता बनर्जी ने ठुकराया, कहा - हम BJP से देशभक्ति नहीं सीखेंगे
शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने कहा कि राज्य के लोगों को देशभक्ति पर भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं है...
  • केंद्र सरकार के साथ पश्चिम बंगाल सरकार का ताजा टकराव
  • निर्देश में कहा गया कि पहले की तरह स्वतंत्रता दिवस मनाएं
  • कहा कि समारोहों की वीडियोग्राफी का प्रस्ताव व्यावहारिक नहीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: केंद्र सरकार के साथ एक ताजा टकराव में पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को 'आवश्यक' निर्देश में कहा है कि वे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रारूप में स्वतंत्रता दिवस की 'तैयारियों को रोक दें.' केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संबंधित सर्कुलर पर ममता बनर्जी सरकार की यह प्रतिक्रिया एक निर्देश की शक्ल में आई है जिसे राज्य के सर्व शिक्षा अभियान के सभी जिलों के परियोजना प्रभारियों को भेजा गया है.

देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में 'स्कूल व कालेज द्वारा कुछ अतिरिक्त गतिविधियों' के केंद्रीय मंत्रालय के सर्कुलर को एक तरह से काटते हुए राज्य सरकार ने 11 अगस्त के अपने निर्देश में कहा है, "स्कूली शिक्षा विभाग ने यह तय किया है कि स्वतंत्रता दिवस 2017 को इस तरह नहीं मनाया जाएगा." निर्देश में कहा गया है कि स्कूल-कालेज जैसे हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाते रहे हैं, वैसे ही इस साल भी मनाएं.

पढ़ें: ममता बनर्जी ने बैंक खाते के लिए आधार को अनिवार्य बनाने को लेकर केंद्र की आलोचना की

राज्य के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने कहा कि राज्य के लोगों को देशभक्ति पर भाजपा से सबक सीखने की जरूरत नहीं है. केंद्र में सत्तारूढ़ दल को दूसरों को यह बताने का कोई हक नहीं है कि वे स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाएं.

चटर्जी ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम केंद्र के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. लेकिन हमने कहा है कि यह जश्न हम अपनी तरह से मनाएंगे. हम भाजपा से देशभक्ति का पाठ नहीं पढ़ेंगे. केंद्र में सत्तारूढ़ दल को दूसरों को देशभक्ति पर निर्देश देने का कोई हक नहीं है."

VIDEO : राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने मुझे धमकी दी: ममता बनर्जी


उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी दो लाख स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस समारोहों की वीडियोग्राफी कराने का केंद्रीय मंत्रालय का प्रस्ताव व्यावहारिक नहीं है और इस पर अमल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार ने कोई सर्कुलर नहीं जारी किया है. हमने यह कहा है कि हमें स्वतंत्रता दिवस मनाने के तरीके पर केंद्रीय मंत्रालय के सर्कुलर की जरूरत नहीं है. जैसे पिछले 69 साल से हम आजादी के दिन का जश्न मनाते आ रहे हैं, वैसे ही इस बार भी मनाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com