ममता बनर्जी का कहना है कि अब तक कोई मोर्चा नहीं बना है, लेकिन विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आ गई हैं
कोलकाता:
बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है और 350 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के लक्ष्य पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी अगली बार सत्ता में आने का भ्रम ना पाले. इस बार सत्ता परिवर्तन होगा, क्योंकि समूचा विपक्ष एकजुट हो गया है. ममता बनर्जी ने 'राइजिंग बंगाल 2017' कार्यक्रम में कहा कि अब तक कोई मोर्चा नहीं गठित किया गया है, लेकिन विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आ गई हैं.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के सर्कुलर को ममता बनर्जी ने ठुकराया, कहा - हम BJP से देशभक्ति नहीं सीखेंगे
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, '2019 में केंद्र में बदलाव होगा. हम इसका इंतजार कर रहे हैं. अब तक कोई मोर्चा नहीं बना है, लेकिन विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आ गई हैं और काम करना शुरू कर दिया है. छह महीने इंतजार कीजिये, चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.'
यह भी पढ़ें: ममता की लोकप्रियता से भाजपा को हो रही जलन : तृणमूल
उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी नेता इतनी जल्दी नहीं बोलेंगे अन्यथा केंद्रीय एजेंसियों को उनके पीछे लगा दिया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद और कांग्रेस वाले महागठबंधन को छोड़ने पर बनर्जी ने कहा, 'आप एक नीतीश कुमार के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन मैं सैकड़ों शरद यादव, सैकड़ों लालू प्रसाद और सैकड़ों अखिलेश यादव के बारे में सोच रही हूं. गोरखपुर में सरकारी अस्पताल में हाल में बच्चों की मौत पर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है वो सही नहीं है. बीजेपी वाले भाषण दे सकते हैं, लेकिन अच्छा काम नहीं कर सकते.
VIDEO: बीजेपी ने शुरू की 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी, लॉन्च किया मिशन 350+
(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के सर्कुलर को ममता बनर्जी ने ठुकराया, कहा - हम BJP से देशभक्ति नहीं सीखेंगे
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, '2019 में केंद्र में बदलाव होगा. हम इसका इंतजार कर रहे हैं. अब तक कोई मोर्चा नहीं बना है, लेकिन विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आ गई हैं और काम करना शुरू कर दिया है. छह महीने इंतजार कीजिये, चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.'
यह भी पढ़ें: ममता की लोकप्रियता से भाजपा को हो रही जलन : तृणमूल
उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी नेता इतनी जल्दी नहीं बोलेंगे अन्यथा केंद्रीय एजेंसियों को उनके पीछे लगा दिया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद और कांग्रेस वाले महागठबंधन को छोड़ने पर बनर्जी ने कहा, 'आप एक नीतीश कुमार के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन मैं सैकड़ों शरद यादव, सैकड़ों लालू प्रसाद और सैकड़ों अखिलेश यादव के बारे में सोच रही हूं. गोरखपुर में सरकारी अस्पताल में हाल में बच्चों की मौत पर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है वो सही नहीं है. बीजेपी वाले भाषण दे सकते हैं, लेकिन अच्छा काम नहीं कर सकते.
VIDEO: बीजेपी ने शुरू की 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी, लॉन्च किया मिशन 350+
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं