विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर बंगाल में सीट-बंटवारे की बातचीत में देरी करने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री ने तृणमूल का गढ़ माने जाने वाले जिले बीरभूम की पार्टी इकाई की बंद कमरे में संगठनात्मक बैठक के दौरान यह बात कही.

ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर बंगाल में सीट-बंटवारे की बातचीत में देरी करने का लगाया आरोप
ममता की पार्टी ने राज्य में कांग्रेस को केवल दो सीट देने की पेशकश की है.
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को 10-12 लोकसभा क्षेत्रों की 'अनुचित' मांग का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर चर्चा में देरी के लिए कांग्रेस की आलोचना की. ममता की पार्टी ने राज्य में कांग्रेस को केवल दो सीट देने की पेशकश की है.

मुख्यमंत्री ने तृणमूल का गढ़ माने जाने वाले जिले बीरभूम की पार्टी इकाई की बंद कमरे में संगठनात्मक बैठक के दौरान यह बात कही.

आंतरिक बैठक के दौरान, उन्होंने जिले की दोनों लोकसभा सीट पर तृणमूल की जीत की आवश्यकता पर जोर देते हुए पार्टी नेताओं से चुनावी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आग्रह किया.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बैठक की जानकारी साझा की और कहा, 'हमारी पार्टी प्रमुख ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने दो सीट की पेशकश की थी लेकिन कांग्रेस कई बार 10-12 सीट की मांग कर चुकी है.''

तृणमूल कांग्रेस विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: बंगाल CM ममता बनर्जी ने सर्वधर्म रैली के दौरान विभिन्न धर्मों के उपासना स्थलों पर प्रार्थना की

ये भी पढ़ें: भाजपा ने टीएमसी पर लोगों को राम मंदिर जश्न समारोह में भाग लेने से रोकने का आरोप लगाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: