पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के मंत्रियों से विश्वभारती विश्वविद्यालय के बेदखली आदेश के विरोध में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के शांति निकेतन स्थित आवास के बाहर धरना देने को कहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कैबिनेट की एक बैठक के दौरान, बनर्जी ने एमएसएमई (लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यम) मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा को इस विरोध का नेतृत्व करने के लिए कहा, जिसमें शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम शामिल होंगे.
ममता बनर्जी ने उनसे कहा कि अगर केंद्रीय विश्वविद्यालय जमीन पर कब्जा करने के लिए बुलडोजर भी भेजे, तो भी वे वहां से नहीं हटें. अधिकारी के अनुसार, बनर्जी ने मंत्रियों से कहा कि जिले के लोक कलाकारों को भी प्रदर्शन में शामिल करना चाहिए और वहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए.
केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बेदखली के अपने आदेश में अमर्त्य सेन को छह मई तक या 19 अप्रैल के प्रकाशित आदेश के 15 दिनों के अंदर भूमि को खाली करने को कहा है, जिस पर कथित रूप से अनधिकृत कब्जा किया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं