नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पार्टी के विभिन्न राज्यों के संसदीय समन्वयकों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव तैयारियों का जायजा लिया और उनसे जनता से जुड़ने तथा संपर्क को मजबूत करने की अपील की. खरगे ने पहले गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, गोवा, दादरा और नगर हवेली और दमन एवं दीव के पार्टी समन्वयकों के साथ बैठक की और फिर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समन्वयकों के साथ मंत्रणा की.
इन बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और संबंधित राज्यों के प्रभारी मौजूद थे. खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ 2024 के लोकसभा चुनाव देश को एक नई दिशा देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. अब ‘न्याय' की परिपाटी पर जनता की आवाज़ बुलंद होगी. तानाशाही सरकार का अहंकार हारेगा, 140 करोड़ देशवासियों का अधिकार जीतेगा.''
उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के काॉर्डिनेटर्स के साथ मिलकर चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लिया.'' खरगे ने कहा, ‘‘हमने गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, गोवा, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के एआईसीसी समन्वयकों के साथ लोकसभा चुनावों के लिए उपयोगी चर्चा की.''
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पिछले दिनों 539 लोकसभा क्षेत्रों में समन्वयकों की नियुक्ति की थी. कांग्रेस ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि लोकतंत्र के संकल्प के सामने भटकने का प्रयास विफल होगा. पार्टी ने कहा कि ‘‘न्याय योद्धा'' 2024 का चुनाव जीतेंगे. जनता की शक्ति प्रबल होगी!
खरगे ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत बृहस्पतिवार को कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा और कुछ अन्य राज्यों के लिए संसदीय समन्वयकों के साथ बैठक की थी जिसमें जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय बनाने और पार्टी की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं