विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2012

महविश को गांव से निकालने का फ़रमान हुआ जारी

महविश को गांव से निकालने का फ़रमान हुआ जारी
बुलंदशहर: एक तो पति की हत्या और ऊपर से पंचायत का तालिबानी फ़रमान। यह चौंकानेवाली ख़बर आ रही है बुलंदशहर से जहां पंचायत ने फरमान जारी कर महविश और उसके ससुरालवालों को गांव से बाहर जाने के लिए कह दिया है। अब सवाल पुलिस के लचर रवैये पर उठ रहे हैं।

आमिर ख़ान के शो सत्यमेव जयते में आनेवाली महविश की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। महविश और शौहर अब्दुल हकीम ने अपने ऊपर ज़ुल्म की दास्तां आमिर से बयां की थी। उसके बाद अब्दुल हकीम की बीते 22 नवंबर को घर से थाने जाते वक्त हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कार्रवाई भी की लेकिन पंचायत के लोग जुल्म ढाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महविश, Mahvish, गांव से निकालने का फ़रमान, Taliban, तालिबानी फरमान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com