विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 03, 2023

शालीनता की सारी सीमाएं पार करने वालीं महुआ मोइत्रा अब देश को गुमराह कर रहीं : अपराजिता सारंगी

संसद की एथिक्स कमेटी की सदस्य अपराजिता सारंगी ने आज कहा, महुआ मोइत्रा अपना आपा खो बैठी थीं. उन्होंने चेयरमैन व समिति के अन्य सदस्यों के खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल किया. उनका आचरण बहुत अहंकार से भरा था.

Read Time: 4 mins
शालीनता की सारी सीमाएं पार करने वालीं महुआ मोइत्रा अब देश को गुमराह कर रहीं : अपराजिता सारंगी
संसद की एथिक्स कमेटी की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा कि महुआ मोइत्रा बहुत असभ्यता से पेश आईं.
नई दिल्ली:

संसद की एथिक्स कमेटी की सदस्य अपराजिता सारंगी (Aparajita Sarangi) ने आज कहा कि, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने कमेटी की बैठक में पूछताछ के दौरान शालीनता की सारी सीमाएं पार कर दीं. उन्होंने चेयरमैन के लिए दो शब्द 'बेहूदा' और 'बेशरम' का इस्तेमाल किया. अब वे फर्जी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रही हैं और विक्टिम कार्ड खेलकर देश के लोगों को गुमराह कर रही हैं.   

अपराजिता सारंगी ने कहा कि "...वे शालीनता की सभी सीमाएं पार कर गईं. हमने महुआ मोइत्रा को आमंत्रित किया था और उन्हें हमारे सवालों का जवाब देना था. चेयरमैन ने कुछ सवाल पूछे थे. उन्होंने अपने प्रश्न दर्शन हीरानंदानी की ओर से पेश किए गए हलफनामे तक सीमित रखे थे. इसलिए किसी सीमा, बल्कि हलफनामे की सामग्री से परे जाने का कोई सवाल ही नहीं था.'' 

अचानक अपना आपा खो बैठीं महुआ मोइत्रा

सारंगी ने कहा कि, ''महुआ मोइत्रा ने एक घंटे से अधिक समय तक बात की. उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में बात की, मुझे नहीं लगता कि उसमें किसी की कोई दिलचस्पी थी. और उसके बाद चेयरमैन की ओर से हलफनामे की सामग्री से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे गए, तो वे अचानक अपना आपा खो बैठीं. उन्होंने चेयरमैन व समिति के अन्य सदस्यों के खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल किया. उनका आचरण बहुत अहंकार से भरा था. वे बहुत असभ्यता से पेश आ रही थीं... वे एक फर्जी कहानी बनाने की कोशिश कर रही हैं और विक्टिम कार्ड खेलकर देश के लोगों को गुमराह कर रही हैं...''

सांसद होने के नाते व्यवहार में शालीनता भूलीं महुआ 

उन्होंने कहा कि, ''महुआ मोइत्रा भूल रही हैं कि एक संसद सदस्य होने के नाते उनके व्यवहार में शालीनता होनी चाहिए. आश्चर्य है कि वे अब अपने लिए विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. उस महिला ने कहा कि द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है. हमने कभी नहीं सोचा था कि वे ऐसा व्यवहार करेंगी.'' 

     

चेयरमैन के लिए असंसदीय शब्दों का उपयोग किया

सारंगी ने कहा कि, ''उन्होंने हमारे सवालों का जवाब देने से इनकार किया और शोर मचाया. चेयरमैन ने उनसे कहा कि यदि वे कमेटी के सवालों का जवाब नहीं देना चाहतीं तो 24 घंटे के अंदर यह बात लिखकर दें. आश्चर्य की बात है कि वे कमेटी के सवालों का जवाब देने आई थीं और खुद सवाल कर रही थीं. वे कमरे से पैर पटकते हुए बाहर निकलीं और जाते-जाते उन्होंने चेयरमैन के लिए जो शब्द कहे वे असंसदीय हैं. उन्होंने चेयरमैन के लिए दो शब्द 'बेहूदा' और 'बेशरम' का इस्तेमाल किया. मैं इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती थी लेकिन वे फर्जी नरेटिव गढ़कर विक्टिम कार्ड खेलकर देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं, इसलिए मैंने इन शब्दों का जिक्र किया.'' 

अपराजिता सारंगी ने कहा कि कमेटी ने क्या फैसला लिया है, यह मैं नहीं बता सकती क्योंकि यह गोपनीय है.  

यह भी पढ़ें -

"गलत नेरेटिव बनाने की कोशिश..." : महुआ के एथिक्स कमेटी की बैठक से वॉकआउट पर BJP सांसद निशिकांत दुबे

"निजी सवाल पूछे गए..." : घूसकांड पर एथिक्स कमेटी की बैठक से महुआ मोइत्रा के साथ विपक्षी सदस्यों ने किया वॉकआउट

महुआ मोइत्रा से पूछे गए वे सवाल जिसके बाद उन्होंने एथिक्स कमेटी की बैठक से वॉकआउट किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राहुल गांधी ने जब पीएम मोदी से मिलाया हाथ, गूंज उठा पूरा सदन, देखिए तस्‍वीरें
शालीनता की सारी सीमाएं पार करने वालीं महुआ मोइत्रा अब देश को गुमराह कर रहीं : अपराजिता सारंगी
दिल्ली-NCR में झमाझम बरसात से बदला मौसम का मिजाज, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल
Next Article
दिल्ली-NCR में झमाझम बरसात से बदला मौसम का मिजाज, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;