विज्ञापन

रील के चक्कर में युवती की हुई थी मौत, वीडियो बनाने वाले दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज

खुल्ताबाद पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को मूले के खिलाफ लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘हम कानून के दिशा-निर्देशों के अनुसार आरोपी को नोटिस जारी करेंगे.’’

रील के चक्कर में युवती की हुई थी मौत, वीडियो बनाने वाले दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज
छत्रपति संभाजीनगर,:

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में तीन दिन पहले एक कार के खाई में गिरने से एक महिला की मौत को लेकर पुलिस ने उसके पुरूष मित्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है . एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के तहत लापरवाही से हुई मौत का आरोप लगाया गया है, क्योंकि उसने महिला को यह जाने बिना कार की चाबी सौंप दी थी कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं.

उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान श्वेता सुरवसे (23) के तौर पर की गयी है, और सोमवार की दोपहर हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी . यह हादसा उस वक्त हुआ जब उसकी कार रिवर्स गियर में थी और उसने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया. पुलिस ने पहले बताया था कि उसका दोस्त सूरज मूले उसका वीडियो बना रहा था.

देखें वीडियो

वाहन पीछे की ओर गया और क्रैश बैरियर तोड़ते हुये घाटी में जा गिरा. यह घटना सुलिभंजन इलाके में हुयी. बचावकर्मियों को युवती और वाहन तक पहुंचने में एक घंटा लग गया. उन्होंने बताया कि उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खुल्ताबाद पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को मूले के खिलाफ लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘हम कानून के दिशा-निर्देशों के अनुसार आरोपी को नोटिस जारी करेंगे.''

श्वेता के रिश्ते की बहन प्रियंका यादव ने आरोप लगाया कि यह सुनियोजित हत्या है . यादव ने कहा ‘‘हमें घटना के पांच-छह घंट बाद श्वेता की मौत के बारे में बताया गया. उसने न कभी कोई रील बनाई और न उसे सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट किया. आरोपी ने हत्या की योजना बनाई थी और उसे वह शहर से 30-40 किलोमीटर दूर ले गया.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
K9 वज्र, धनुष तोप प्रणाली...तैयार हो रहा है ये हथियार, रक्षा क्षेत्र में और मजबूत होगा भारत
रील के चक्कर में युवती की हुई थी मौत, वीडियो बनाने वाले दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज
99 लाख वेटिंग में, 10 लाख का टिकट, शो जिसके लिए भारत में पार हो गईं सारी हदें
Next Article
99 लाख वेटिंग में, 10 लाख का टिकट, शो जिसके लिए भारत में पार हो गईं सारी हदें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com