मुंबई और महाराष्ट्र में तंबाकू खाकर सड़क पर थूकने वालों को सरकारी अस्पतालों और दफ्तरों में सफाई करनी पड़ सकती है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दीपक सावंत ने इस आशय का एक प्रस्ताव वीधि और न्याय विभाग को भेजा है।
इस प्रस्ताव के मुताबिक सड़क और सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू खाने या थूकने वाले शख्स को दो हजार रुपये जुर्माना और सरकारी अस्पताल या दफ्तरों में 8 घंटे के लिए सफाई कर्मी का काम करना होगा और अगर कोई ड्राईवर थूकते हुए पकड़ा जाता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया जाए।
मंत्रीजी का मानना है कि इससे लोगों में डर पैदा होगा और तंबाकू खाने पर भी रोक लगेगी। नतीजा मूंह के कैंसर से बचाव होगा। इसके अलावां टीबी जैसे बिमारी जो दूषित थूक से भी फैलती है उस पर भी रोक लगेगी।
हालांकि कांग्रेस के नेता और मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम ने इसे बचकानी हरकत बताया है। निरुपम का कहना है कि तंबाकू खाकर थूकने पर पहले से पाबंदी है। सार्वजनिक जगहों पर थूकने वालों के लिए 200 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। सरकार अगर उसका पालन करे तो इस तरह की बचकानी हरकत करने की जरूरत ही नही पड़ेगी। निरुपम ने यह सवाल भी उठाया कि अगर दूसरे लोग ही सरकारी अस्पतालों की सफाई करेगें तो वहां के सफाई कर्मी क्या करेगें?
इस विरोध के बावजूद मंत्रीजी को पुरा भरोसा है कि उनके प्रस्ताव को सभी पार्टियों का समर्थन मिलेगा और अगले विधानसभा सत्र में इस पर सकारात्मक फैसला होगा। सवाल कानून बनने के बाद उसके अनुपालन का भी है इसलिए मंत्रीजी इसमें लोकल सेल्फ गर्वनमेंट के साथ पुलिस का सहयोग लेने पर भी विचार कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं