महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सबसे लोकप्रिय और श्रद्धेय गणपति 'लालबागचा राजा' के इस साल के स्वरूप की एक झलक पाने के लिए भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. इस बार लालबागचा राजा का रूप अत्यंत मनमोहक और दिव्य नजर आ रहा है. बप्पा के हाथ में चक्र, सिर पर आकर्षक मुकुट और बैंगनी रंग की धोती ने इस साल की प्रतिमा को खास बना दिया है. गणेश भक्तों ने जैसे ही इस रूप को देखा, पूरा पंडाल 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों से गूंज उठा. बता दें कि लालबागचा राजा, गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान, महाराष्ट्र के मुंबई स्थित लालबाग में स्थापित सार्वजनिक गणेश प्रतिमा है. यह प्रतिमा 11 दिनों तक भक्तों को दर्शन देती है. उसके बाद प्रतिमा अनंत चतुर्दशी के दिन गिरगांव चौपाटी पर अरब सागर में विसर्जित कर दी जाती है.
Ganesh Chaturthi Live Updates--
कोयंबटूर के श्री अरुलमिगु मुंधी विनायगर मंदिर में भी भक्तों का तांता
तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री अरुलमिगु मुंधी विनायगर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और अपने परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर में भक्तों की आस्था और उमंग देखने लायक है. यह मंदिर कोयंबटूर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, और गणेश चतुर्थी पर यहां विशेष पूजा और आयोजन होते हैं.
गणेशोत्सव के दौरान पूरे मुंबई में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
गणेशोत्सव के दौरान पूरे मुंबई में सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. आज से शुरू हो रहे इस पावन पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
तिरुवनंतपुरम के गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना
केरल: गणेश चतुर्थी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु तिरुवनंतपुरम के गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं.
श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. आज से शुरू हुआ यह 10 दिवसीय उत्सव अनंत चतुर्दशी को संपन्न होगा. यह पावन 10 दिवसीय उत्सव 'चतुर्थी' से शुरू होकर 'अनंत चतुर्दशी' पर समाप्त होता है. इस उत्सव को 'विनायक चतुर्थी' या 'विनायक चविथी' के नाम से भी जाना जाता है. इस उत्सव में गणेश जी को 'नई शुरुआत के देवता', 'बाधाओं को दूर करने वाले' और साथ ही ज्ञान और बुद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है.
लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त
गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे.
देशभर में गणेशोत्सव की धूम
आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला गणेशोत्सव हिन्दू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय त्योहारों में गिना जाता है. इस दिन लोग बड़े ही प्रेम और भक्ति से भगवान गणेश की पूजा करते हैं और उन्हें अपने घरों में स्थापित करते हैं.
गणेश चुतर्थी पर भक्तों की भीड़
महाराष्ट्र के नागपुर में श्री गणेश मंदिर टेकड़ी में भारी संख्या में भक्त सुबह की आरती में शामिल हुए.
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: श्री गणेश मंदिर टेकड़ी में भारी संख्या में भक्त सुबह की आरती में शामिल हुए। pic.twitter.com/uiIRUojFRw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2025