
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं. उन्होंने खुद एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. अनिल देशमुख ने मराठी भाषा में अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मेरी तबियत ठीक है और जल्द ही मैं कोरोना को मात देकर आप सभी की सेवा में हाजिर रहूंगा.' इसके साथ ही देशमुख ने उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने का निवेदन भी किया है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश के कोरोना के सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शामिल रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 20 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 36,113 है.
मुंबई: कोरोना वॉरियर्स की पीड़ा, कोरोना काल में हाथोंहाथ लिया, केस कम होते ही बिना पगार हटाया जा रहा
भारत की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,02,591 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12,408 नए मामले सामने आए हैं.पिछले 24 घंटों में 15,853 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,04,96,308 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,823 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,51,460 एक्टिव केस हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं