नंदुरबार:
महाराष्ट्र के नंदुरबार तहसील के पिंपलोद गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवारों जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हुआ होगा या फिर ड्राइवर नशे में होगा. ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि कार ड्राइवर को नींद आ गई होगी, तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई.
पुलिस जांच में जुटी है और प्राथमिक जानकारी में तेज रफ़्तार से कार चलाने की वजह से हादसा हुआ मालूम पड़ रहा है. ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं