विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2016

महाराष्ट्र : सरकारी अफसर ने कथित रूप से मांगे 100 रुपये के नोटों में घूस, हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र : सरकारी अफसर ने कथित रूप से मांगे 100 रुपये के नोटों में घूस, हुआ गिरफ्तार
मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. उसने कथित तौर पर रिश्‍वत मांगी और इस बात पर जोर दिया कि उसे केवल 100 रपये के नोटों में यह रिश्वत दी जाय न कि 500 और 1000 रुपये के नोटों में.

भ्रष्टाचार-निरोधक कार्यालय के अधिकारियों ने मोहोल पंचायत समिति के साथ कृषि अधिकारी के तौर पर कार्यरत इस आरोपी को बुधवार को उस समय गिरफ्तार किया जब वह एक व्यक्ति से 2,500 रुपये रिश्वत स्वीकार कर रहा था.

पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता दत्तात्रे बेडगे ने अपने कृषि सेवा केंद्र के प्रस्ताव को मंजूर कराने के लिए बालासाहेब भिकाजी बाबर से संपर्क किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाबर ने शिकायतकर्ता से 100-100 रुपये के 25 नोट लाने को कहा क्योंकि सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं.

सोलापुर जिले में मोहोल पुलिस थाना में भ्रष्टाचार-निरोधक कानून की धारा 7, 13(1) और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
महाराष्ट्र : सरकारी अफसर ने कथित रूप से मांगे 100 रुपये के नोटों में घूस, हुआ गिरफ्तार
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com