महाराष्ट्र में कोरोना काल मे बेरोजगार हुए गरीब मजदूरो को रोजगार गारंटी के तहत काम देने की शुरुआत हुई. ऐसे इलाके जहां कोरोना वायरस का असर नही है वहां रोजगार गारंटी के तहत बड़े पैमाने पर काम शुरू किया गया है.राज्य सरकार का दावा है कि राज्य में ऐसे 46 हजार 539 काम शुरू किये गए हैं. जिनमे 5 लाख 92 हजार 525 मजदूरों को काम मिला है. इस दौरान कोरोना संक्रमण से रोकने के लिए जरूरी सावधानी भी बरती जा रही है. मुख्यमंत्री उद्ध्व ठाकरे ने आश्वासन दिया है कि जो मांगेगा उसे काम मिलेगा.
इसके लिए 19 प्रकार के कामों की सूची बनाकर तकरीबन 5 लाख 87 हजार 360 काम तैयार रखे गए हैं. काम उपलब्ध कराने में तीन विभाग आगे हैं. ज्यादा काम ग्राम पंचायत क्षेत्र में 36 हजार 46 तो कृषि विभाग में 5529 औऱ रेशम उद्योग में 1329 काम उपलब्ध किये गए हैं.
VIDEO:महाराष्ट्र में मजदूरों को सीमा तक ले जाएंंगी राज्य परिवहन की बसें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं