विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2019

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: रुझानों में NDA को बहुमत, 160 से ज्यादा सीटों पर बनाई बढ़त

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम: पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र में सर्वाधिक 122 सीटें जीतने के बाद भी बहुमत से दूर रहने पर शिवसेना के साथ गठबंधन कर सरकार बनाना पड़ा था.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: रुझानों में NDA को बहुमत, 160 से ज्यादा सीटों पर बनाई बढ़त
2019 Vidhan Sabha Election Results: उद्धव ठाकरे के साथ देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

2019 Vidhan Sabha Election Results : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम (Maharashtra Assembly Election Results 2019) से आज तय हो जाएगा कि महाराष्‍ट्र में किसकी सरकार बनेगी. शुरुआती रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 160 से ज्‍यादा सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है. हालांकि कांग्रेस को भी फायदा होता दिख रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में जितनी सीट कांग्रेस ने हासिल की थी उससे ज्‍यादा इस विधानसभा चुनाव में उसे सीट मिलने की उम्‍मीद है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को हुए थे. महाराष्ट्र में 60.5 फीसदी वोट पड़े थे, ये आंकड़ें पिछली बार से कम हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो पिछली बार भाजपा 122 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई थी. इसके बाद भाजपा को शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्‍ट्र में सरकार बनानी पड़ी थी. इस बार भी शिवसेना और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी एक साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं. 

Maharashtra Assembly Election Results 2019 live updates:

- मुंबई की नालासोपारा सीट से वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार क्षितिज हितेंद्र ठाकुर आगे चल रहे हैं. 

- ठाणे सीट से भाजपा के केलकर संजय मुकुंद आगे चल रहे हैं. 

- नासिक पश्चिम से भाजपा की सीमा महेश हीरे (सीमाताई), नासिक पूर्व से एनसीपी के बालासाहेब महादू सनप और नासिक मध्य से देवयानी सुहास फरांडे आगे चल रहे हैं.

- अकोला पश्चिम से कांग्रेस के साजिद खान मन्नान खान और अकोला पूर्व से भाजपा के रणधीर प्रह्लादराव सावरकर आगे बने हुए हैं.

- नांदेड़ उत्तर से शिवसेना के बालाजी देवीदासराव कल्याणकर और नांदेड़ दक्षिण सीट से कांग्रेस के मोहनराव मारोत्राओ हैम्बर्दे आगे हैं.

- कोल्हापुर उत्तर से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रकांत पंडित जाधव और ल्हापुर दक्षिण सीट से कांग्रेस के रुतुराज संजय पाटिल आगे बने हुए हैं.

- जालना सीट से शिवसेना के उम्मीदवार अर्जुन पंडितराव खोतकर आगे चल रहे हैं.

- पालघर विधानसभा सीट से शिवसेना के श्रीनिवास चिंतामन वांगा आगे बने हुए हैं.

- कल्याण ग्रामीण से मनसे उम्मीदवार प्रमोद (राजू) रतन पाटिल, कल्याण पश्चिम सीट से शिवसेना के विश्वनाथ आत्माराम भोयर और कल्याण पूर्व सीट से भाजपा के गणपत कालू गायकवाड़ आगे हैं. 

- बीड विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार संदीप रविंदर कशीरसागर आगे बने हुए हैं.

- भायखला सीट से शिवसेना की यामिनी यश्वंत जाधव आगे चल रही हैं. 

- अहमदनगर सिटी से शिवसेना के अनिल भैया रामकिशन राठौड़ और अहमदपुर से एनसीपी के बाबासाहेब मोहनराव पाटिल आगे हैं.

- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझान:
भाजपा- 100 सीटों पर आगे
शिवसेना- 58 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 38 सीटों पर आगे
एनसीपी- 52 सीटों पर आगे

- महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम: परली सीट से बीजेपी की पंकजा मुंडे, भोकार सीट से कांग्रेस के अशोक चव्‍हाण और बारामती सीट से अजित पवार आगे#MaharashtraAssemblyPolls #AssemblyElections2019 विस्‍तृत कवरेज: http://ndtv.in

- #ResultsWithNDTV | करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले राउंड की काउंटिंग के बाद 4588 वोटों से आगे चल रहे हैं#AssemblyElections2019 #HaryanaAssemblyPolls2019

- महाराष्‍ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शिव सेना नेता आदित्‍य ठाकरे पहले राउंड की काउंटिंग के बाद 7020 वोटों से आगे चल रहे हैं.

- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में BJP-शिवसेना को बहुमत

- NCP प्रमुख शरद पवार के पुत्र अजित पवार और छगन भुजबल पीछे, शिवसेना के आदित्य ठाकरे आगे

- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान:
भाजपा- 71 पर आगे
शिवसेना- 47 पर आगे
कांग्रेस- 19 पर आगे
एनसीपी- 21 पर आगे

- महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव: मुंबई में कोलाबा मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी+ 97 और कांग्रेस-एनसीपी 39 सीटों पर आगे हैं

- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान:
भाजपा- 37 पर आगे
शिवसेना- 32 पर आगे
कांग्रेस- 14 पर आगे
एनसीपी- 16 पर आगे

- महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में कराड़ दक्षिण सीट से कांग्रेस के पृथ्‍वीराज चव्‍हाण, वर्ली से शिव सेना के आदित्‍य ठाकरे और नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस आगे

- BJP के देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस के अशोक चव्हाण आगे, पंकजा मुंडे पीछे

- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान:
भाजपा- 34 पर आगे
शिवसेना- 13 पर आगे
कांग्रेस- 11 पर आगे
एनसीपी- 7 पर आगे

- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान:

भाजपा- 18 पर आगे
शिवसेना- 6 पर आगे
कांग्रेस- 6 पर आगे
एनसीपी- 2 पर आगे

- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं.

- मुंबई: वोटों की गिनती जल्द ही शुरु होने वाली है. भाजपा पार्टी ऑफिस में लड्डू तैयार हैं.

- कोलाबा के एक मतगणना केंद्र में जल्द ही वोटों की गिनती शुरू होने वाली है.

- मुंबई: भाजपा पार्टी ऑफिस को मतगणना से पहले सजाया गया है.

- नागपुर: नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एक मतगणना केंद्र पर तैयारियां

- महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों के नतीजे आज जारी किए जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com