विज्ञापन

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और शरद पवार को कितने मिलीं कुल सीटें? जानिए 288 सीटों का रिजल्ट

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)नीत महायुति गठबंधन ने शनिवार को प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सत्ता बरकरार रखी है.

Maharashtra Poll Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव में हर सीट पर फाइट देखी जा रही है.

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में ऐसी जीत की कल्पना बीजेपी ने भी नहीं की होगी. 288 की विधानसभा में 145 बहुमत का मैजिक नंबर है और बीजेपी अकेले 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. उसकी अगुआई वाले महायुति के पार्टनर एकनाथ शिंदे और अजित पवार का कद अब छोटा लग रहा है. शिंदे की शिवसेना को 57 तो अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं. दोनों ने असली शिवसेना और असली एनसीपी की जंग तो जीत ली है, लेकिन गठबंधन की बात करें, तो बीजेपी की बंपर सीटों ने उनकी मोलभाव की ताकत कम कर दी है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति के खाते में कुल 236 सीटें हैं. उधर कांग्रेस, उद्धव और शरद पवार वाले महाविकास अघाड़ी का इन चुनावों में बैंड बज गया.

महाराष्ट्र की जनता ने गठबंधन का 48 सीटों पर बोरिया-बिस्तर बांध दिया. 101 सीटों पर लड़ी कांग्रेस 15 सीटें जीत पाईं. 2019 की तुलना में उसे 29 सीटों का नुकसान हुआ. वोट शेयर भी करीब 4 प्रतिशत खिसक गया. 95 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उसके दूसरे सहयोगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना 20 पर सिमट गई. भारत की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार की पार्टी 86 सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन हाथ 13 सीटें ही आ पाईं. शरद पवार का भी यह आखिरी चुनाव माना जा रहा था. ऐसे में सियासी चाणक्य की पारी का ट्रैजिक द एंड हुआ है. पवार पिछले दिनों संन्यास के संकेत दे चुके हैं. चुनाव नतीजों के बाद अब महाराष्ट्र में सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? चूंकि बीजेपी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास शिंदे से लगभगन ढाई गुना सीटें ज्यादा हैं, ऐसे में पद पर उसका दावा मजबूत है. जाहिर है बीजेपी भी इसे छोड़ना नहीं चाहेगी. देवेंद्र फडणवीस पर नजरें टिक गई हैं. बीजेपी की जीत के सूत्रधार रहे फडणवीस क्या महाराष्ट्र की बागडोर संभालेंगे? इसका जवाब एक दो दिन में मिल जाएगा. जानिए महाराष्ट्र की 288 सीटों का रिजल्ट... 

मुस्लिम प्रभाव वाली 38 सीटें भी क्यों हारे उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस? वजह चौंका देगी

BJP के अगुआई वाले महायुति की सीटों का ब्रेकअप

पार्टीकितनी सीटों पर लड़ेकितनी जीतीं2019 मेंनफा-नुकसान
NDA कुल286235187+48
बीजेपी149132105+27
एसएस815757+16
एनसीपी5941410
जेएसएस-एनडीए220+2
आरएसपीएस-एनडीए110+1
आरएसवीए-एनडीए110+1

कांग्रेस, उद्धव, शरद के अगुआई वाले महाविकास अघाड़ी के सीटों का ब्रेकअप

पार्टीकितनी सीटों पर लड़ेकितनी जीतीं2019 मेंनफा-नुकसान
MVA गठबंधन कुल2884872-24
एसएसयूबीटी952015+5
कांग्रेस1011544-29
एनसीपीएसपी861013-3
एसपी-एमवीए220+2
सीपीएम-एमवीए210+1
निर्दलीय-एमवीए2000
पीडब्ल्यूपीआई-एमवीए1000
सीआई-एमवीए1000

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें-कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारखंड में आएगा 'जनता का फैसला'

विधानसभा संख्याविधानसभा सीटकौन जीता
1अक्कलकोवाशिवसेना 
2शाहदाबीजेपी 
3नंदुरबारबीजेपी 
4नवापुरकांग्रेस 
5सकरीशिवसेना 
6धुले ग्रामीणबीजेपी 
7धुले सिटीबीजेपी 
8सिंधखेड़ाबीजेपी 
9शिरपुरबीजेपी
10चोपड़ाशिवसेना 
11रावेरबीजेपी 
12भुसावल (SC)बीजेपी 
13जलगांव सिटीबीजेपी 
14जलगांव सिटीबीजेपी 
15अमलनेरकांग्रेस 
16इरनडोलशिवसेना 
17चालीसगांवबीजेपी
18पचोराशिवसेना 
19जामनेरबीजेपी 
20मुक्ताईनगरशिवसेना 
21मलकापुर
22बुलढाणाशिवसेना
23चिकलीबीजेपी
24सिंधखेड़ राजा
25मेहकर (SC)
26खामगांव
27अकोटBharatiya Janata Party
28बालापुरShiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray)
29अकोला वेस्टIndian National Congress
30अकोला ईस्टBharatiya Janata Party
31मुर्तिजापुर (SC)
32वाशिम (SC)
33करांजा
34धामनगांव रेलवेबीजेपी
35बडनेराराष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी
36अमरावतीआजाद समाज पार्टी
37तेओसा
38दार्यापुरशिवसेना यूबीटी
39मेलघाट
40अचलपुरबीजेपी
41मोर्शी
42आर्वीबीजेपी
43देवलीबीजेपी
44हींगंगाट
45वर्धा
46सवनेर
47हिंगना
48उमरेड (SC)
49नागपुर साउथ वेस्टबीजेपी
50नागपुर साउथ
51नागपुर ईस्ट
52नागपुर सेंट्रल
53नागपुर वेस्ट
54नागपुर नॉर्थ (SC)
55कामठी
56रामटेक
57तुमसर
58भंडारा (SC)शिवसेना
59सकोली
60कराड दक्षिण
61पाटन
62सातारा
63अर्जुनी-मोरगांव (SC)एनसीपी
64तिरोड़ा
65गोंदिया
66आमगांवबीजेपी
67अर्मोरीकांग्रेस
68गढचिरोलीबीजेपी
69अहेरीएनसीपी
70चंद्रपूर (SC)बीजेपी
71बल्लारपुरबीजेपी
72ब्रम्हपुरीकांग्रेस
73चिमुरबीजेपी
74वारोरा
75रालेगांव
76यवतमाल
77दिगरसशिवसेना
78अरनीबीजेपी
79पुंसर
80उमरखेड (SC)
81किनवट
82हैदगांव
83भोकरबीजेपी
84नांदेड़ उत्तर
85नांदेड़ दक्षिण
86लोहा
87नाइगांव
88देगलूर (SC)बीजेपी
89मुखेड
90बसमथएनसीपी
91कलमणुरी
92हिंगोली
93जिनतुर
94परभणी
95गंगाखेडशिवसेना यूबीटी
96पथरी
97पारतुर
98घनसावंगीशिवसेना
99जालना
100बदनापुर (SC)बीजेपी
101भोकरडानबीजेपी
102सिलोड
103कन्नड
104फूलांबरी
105औरंगाबाद सेंट्रलशिवसेना
106औरंगाबाद वेस्ट (SC)शिवसेना
107औरंगाबाद ईस्टएआईएमआईएम
108पैठान
109गंगापुरबीजेपी
110वाईजापुर
111नंदगाँव
112मालेगांव सेंट्रल
113मालेगांव आउटर
114बागलानबीजेपी
115कालवान
116चांदवडबीजेपी
117येवला
118सिंण्णर
119निफाड़
120दिंडोरीएनसीपी
121 नाशिक ईस्ट
122नाशिक सेंट्रल
123नाशिक वेस्ट
124देवली (SC)एनसीपी
125इगतपुरी
126दहानूसीपीआईएम
127विक्रमगड़
128पालघर
129बोइसारशिवसेना
130नालासोपारा
131वसई
132भिवंडी ग्रामीणशिवसेना
133शाहापुर
134भिवंडी वेस्टबीजेपी
135भिवंडी ईस्टसमाजवादी पार्टी
136कळ्याण वेस्ट
137मुरबाद
138अंबरनाथ (SC)शिवसेना
139उल्हासनगर
140कळ्याण ईस्ट
141डोंबिवलीबीजेपी
142कळ्याण ग्रामीण
143मीरा भायंदर
144ओवला-माजीवाडा
145कोप्रि-पाचपाखाडी
146ठाणे
147मुम्ब्रा-कलवा
148ऐरोलीबीजेपी
149बेलापुरबीजेपी
150बोरिवलीबीजेपी
151दहिसरबीजेपी
152माघठाने
153 मुलुंड
154 विक्रोली
155भांडुप वेस्ट,शिवसेना
156जोगेश्वरी ईस्ट
157दिंडोशीशिवसेना
157कांदिवली ईस्ट
159 चर्कोपबीजेपी
160मलाड वेस्ट
161गोरेगांव
162वर्सोवा
163अंधेरी वेस्टबीजेपी
164अंधेरी ईस्टशिवसेना
165विल पार्ले
166चांदीवलीशिवसेना
167घाटकोपर वेस्टबीजेपी
168घाटकोपर ईस्टबीजेपी
169मंझखुर्द शिवाजी नगर
170अनुशक्ति नगरएनसीपी
171चेंबुरशिवसेना
172कुर्ला (SC)
173कालिना
174वांद्रे ईस्ट
175वांद्रे वेस्ट
176धारावी (SC)कांग्रेस
177सियोन कोलिवाड़ा
178वाडला
179महिम
180वरली
181शिवडी
182बायकुलाशिवसेना यूबीटी
183मलाबार हिल
184मुम्बादेवी
185कोलाबाबीजेपी
186पंवेल
187कर्जत
188उरण
189पेन
190अलीबागशिवसेना
191श्रीवर्धन
192महाड
193जुनर
194अंबेगांवएनसीपी
195खेड़ आंलंदी
196शिरुर
197दौंडबीजेपी
198इंदापुर
199बारामतीएनसीपी
200पुरंदर
201भोरएनसीपी
202मावल
203चिंचवड़बीजेपी
204पिंपरी (SC)
205वडगाव शेरि
206शिवाजीनगर
207भोसारीबीजेपी
208कोथरुड
208खादकवसाला
209पर्वती
210हडपसर
211पुणे छावनी (SC)
212कसबा पेठ
213अकोलेएनसीपी
214संगमनेर
215शिर्डी
216कोपरगांव
217श्रीरामपुर (SC)
218नेवासा
219शेवगांव
220राहुरी
221पारनेर
222अहमदनगर सिटीएनसीपी
223श्रीगोंदा
224करजत जामखेड
225गेवराईएनसीपी
226माजलगांव
227बीडएनसीपी शरद चंद्र पवार
228आष्टीबीजेपी
229कैज (SC)
230 परली
231लातुर ग्रामीण
232लातुर सिटी
233अहमदपुरएनसीपी
234उदगीर (SC)
235निलंगा
236औसाबीजेपी
237उमरगा (SC)
238तुलजापुर
239उस्मानाबाद
240परंडा
241करमाला
242माधा
243बार्शीशिवसेना यूबीटी
244मोहोल (SC)
245सोलापुर सिटी उत्तर
246सोलापुर सिटी सेंट्रल
247अक्कलकोटबीजेपी
248सोलापुर साउथ
249पंढरपुर
250सांगोला
251मलशिरास (SC)
252फाल्तन (SC)
253 वाई
254कोरेगांव
255मन
256कराड उत्तर
257 कराड दक्षिण
258पाटन
259सातारा
260डपोलीशिवसेना
261गुहागर
262चिपलुनएनसीपी
263रत्नागिरी
264राजापुर
265कंकावली
266कुडल
267सावंतवाड़ी
268चांदगडनिर्दलीय
269राधानगरी
270कागल
271कोल्हापुर दक्षिण
272करवीर
273कोल्हापुर उत्तर
274शाहुवाडी
275हातकनंगले (SC)
276इचलकरंजी
277शिरोल
278 मिरज (SC)
279सांगली
280इस्लामपुर
281शिराला
282पलुस-केडेगांव
283खानापुर
284 तासगांव-कवठे महांकल
285जाट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com