साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने मौजूदा साल की शुरुआत में फिल्म 'गुंटूर कारम' से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी. 'गुंटूर कारम' का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवासन ने किया था. 'गुंटूर कारम' महेश बाबू के स्टारडम के हिसाब से थोड़ी फीकी पड़ी थी, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था. वहीं, अब फिल्म 'गुंटूर कारम' हैदराबाद में री-रिलीज होने जा रही है. यह तब है जब बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने कब्जा किया हुआ है.
'गुंटूर कारम' के बारे में
'गुंटूर कारम' की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें महेश बाबू के अपोजिट साउथ सिनेमा की नई एक्ट्रेस श्रीलीला हैं, जोकि फिल्म पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग 'थप्पड़ मारूंगी' में नजर आई हैं. इनके अलावा फिल्म में मीनाक्षी चौधरी, प्रकाश राज, रम्या कृष्णन और राव रमेश अहम रोल में हैं. 'गुंटूर कारम' को हारिका एंड हैसीन क्रिएशंस ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में थामन का म्यूजिक है. बता दें, गुंटूर कारम को 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया था, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दर्शक 'गुंटूर कारम' की री-रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और एक बार फिर फिल्म देखने के लिए प्लान कर रहे हैं.
'गुंटूर कारम' के टिकट सोल्ड आउट
बता दें, 'गुंटूर कारम' के स्पेशल शो चंद मिनटों में ही बिक गए हैं. एडवांस बुकिंग में आगामी 31 दिसंबर के लिए हैदराबाद के देवी, सुदर्शन, और संध्या थिएटर में टिकट सेल हो चुकी है. 'गुंटूर कारम' के अलावा ओए, साई और हिटलर जैसी फिल्में भी री-रिलीज होने जा रही हैं. इसके अलावा मलयालम सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म मार्को तेलुगू में री-रिलीज होगी. बता दें, महेश बाबू अब बाहुबली और आरआरआर जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर एस.एस राजामौली के साथ फिल्म कर रहे हैं, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जापान में आरआरआर की स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म पर बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं