विज्ञापन

बारामती की फैमिली फाइट में कौन मारेगा बाजी? चाचा अजित पवार का भतीजे युगेंद्र पवार से मुकाबला, मतगणना शुरू

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में बारामती सीट (Baramati Seat) पर फैमिली फाइट है. यहां चाचा अजित पवार के सामने भतीजा युगेंद्र पवार चुनाव मैदान में है. ऐसे में चुनाव परिणाम (Election Result) को लेकर उत्‍सुकता बढ़ गई है.

बारामती की फैमिली फाइट में कौन मारेगा बाजी? चाचा अजित पवार का भतीजे युगेंद्र पवार से मुकाबला, मतगणना शुरू
नई दिल्‍ली :

महाराष्‍ट्र चुनाव परिणाम (Maharashtra Election Results) को लेकर सबसे हॉट सीटों में से एक बारामती पर सबकी नजर है. इस सीट से एनसीपी के अजित पवार चुनाव मैदान में हैं और उन्‍हें एनसीपी शरदचंद्र पवार के युगेंद्र पवार चुनौती दे रहे हैं. इस सीट पर एनसीपी का हमेशा से दबदबा रहा है. हालांकि इस बार का चुनाव इस लिहाज से अलग है कि यहां पर  महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार का मुकाबला अपने भतीजे युगेंद्र पवार से है. युगेंद्र पवार, अजित पवार के बड़े भाई के बेटे हैं. हालांकि दोनों के अलावा इस सीट से 21 उम्‍मीदवार और भी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. 

महाराष्ट्र का स्कोर कार्ड

पार्टीकौन आगे
MVA52
NDA230
OTH6
उम्‍मीदवार का नामपार्टीमतों का अंतर
अजित अनंतराव पवारएनसीपी आगे
युगेंद्र श्रीनिवास पवारएनसीपी शरदचंद्र पवार पीछे
डॉ. अभिजीत वामनराव अवाडे बिचुकले निर्दलीय पीछे
चंद्रकांत दादू खरातबसपापीछे
सविता जगन्नाथ शिंदेनिर्दलीयपीछे
चोपडे सीमा अतुलनिर्दलीयपीछे
संभाजी पांडुरंग होल्करनिर्दलीयपीछे
कौशल्या संजय भंडालकरनिर्दलीयपीछे
अनुराग आदिनाथ खलाटेभारतीय प्रजा सुराज्य पक्षपीछे
अब्दुलरऊफ उर्फ जाफर रज्जाक मुलानीनिर्दलीयपीछे
मंगलदास तुकाराम निकलजेवंचित बहुजन अघाड़ी पीछे
अभिजीत महादेव कांबलेनिर्दलीयपीछे
अमोल नारायणनिर्दलीयपीछे
विनोद शिवाजीराव जगतापसंभाजी ब्रिगेड पार्टीपीछे
सोयल शाह यूनुस शाह शेखसमता पार्टीपीछे
कल्याणी सुजीतकुमार वाघमोडनिर्दलीयपीछे
चोपड़ा संदीप मारुतिराष्‍ट्रीय समाज पक्षपीछे
अमोल युवराज अगवानेनिर्दलीयपीछे
शिवाजी जयसिंह कोकरे निर्दलीयपीछे
मिथुन सोपानराव एटोलनिर्दलीयपीछे
सचिन शंकर अगवानेनिर्दलीयपीछे
संतोष पोपटराव कांबलेनिर्दलीयपीछे
विक्रम भारत कोकरे निर्दलीयपीछे

लोकसभा चुनाव में मिली थी हार 

परिवार के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान बारामती सीट पर मुकाबला हो चुका है, जिसमें अजित पवार ने अपनी पत्‍नी सुनेत्रा पवार को बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि वह चुनाव हार गई थीं. 

1995 में पहली बार जीता था विधानसभा चुनाव 

अजित पवार 1991 से बारामती का प्रतिनिधत्‍व कर रहे हैं. वह इसी साल बारामती सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे, वहीं 1995 में पहली बार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे. उसके बाद से अजित पवार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और वे लगातार बारामती से जीत रहे हैं. 2019 में उन्‍होंने छठी बार बारामती से जीत दर्ज की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com