विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2018

महाराष्ट्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कमांडर दोषी

एएआईबी द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने मामले की जांच के बाद रिपोर्ट सौंप दी, लातूर में 25 मई 2017 को हुई थी दुर्घटना

महाराष्ट्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कमांडर दोषी
दुर्घटनाग्रस्त हैलीकॉप्टर (फाइल फोटो).
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हेलीकॉप्टर के उतरते समय पिछले साल हुई एक दुर्घटना की जांच में हेलीकॉप्टर के कमांडर को दोषी पाया गया है. जांच करने वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा है.    

शीर्ष विमानन जांच इकाई एएआईबी द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने मामले की जांच के बाद रिपोर्ट सौंप दी है.

महाराष्ट्र के लातूर में 25 मई 2017 को हुई दुर्घटना में हेलीकॉप्टर उतरते समय तारों में उलझ गया था. फडणवीस उस दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे.    

VIDEO : उड़ान भरते ही जमीन पर गिरा हैलीकॉप्टर

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com