महाराष्ट्र के ठाणे में किसन नगर परिसर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे गुट में तकरार बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक,दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई है. यह मामला कल का है, जब शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के संजय घाडीगावकर की तरफ़ से हाल ही में नियुक्त पदाधिकारियों को शुभेच्छा देने सांसद खासदार राजन विचारे गए थे. उसी वक्त एकनाथ शिंदे की बाला साहेबांची पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनका सामना हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से नारेबाजी के बाद मामला हाथापाई पर उतर गया और फिर जमकर मारपीट हुई.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधान सभा क्षेत्र में आधी रात को हुई इस मारपीट की घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. रात में झगड़ा होने के बाद दोनों गुट के समर्थक पुलिस थाने के सामने जमा हो गए थ. सभी को वहां से हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं