विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2013

महाकुंभ : तीसरे और अंतिम ‘शाही स्नान’ के लिए व्यापक व्यवस्था

महाकुंभ : तीसरे और अंतिम ‘शाही स्नान’ के लिए व्यापक व्यवस्था
महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मद्देनजर तीसरे और अंतिम ‘शाही स्नान’ के लिए प्रशासन और रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इलाहाबाद: महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मद्देनजर तीसरे और अंतिम ‘शाही स्नान’ के लिए प्रशासन और रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करने के मकसद से ‘अखाड़ों’ ने ‘शाही स्नान’ सादगी से करने का निर्णय किया है।

इलाहाबाद के संभागीय आयुक्त देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि रेलवे ने हम लोगों को आश्वासन दिया है कि वसंत पंचमी पर संगम में पवित्र स्नान के लिए आए तीर्थयात्रियों के सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अगले तीन दिनों तक नियमित चलने वाली ट्रेनों के अलावा कम से कम 70 विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। चतुर्वेदी कुंभ मेला के नोडल अधिकारी भी हैं।

चतुर्वेदी ने बताया कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश रोडवेज के अतिरिक्त 1500 बसों को भी इसमें लगाया जाएगा। लोग इसे सात बस टर्मिनलों से पकड़ सकेंगे। इसमें से पांच अस्थायी हैं जो विशेष रूप से कुंभ के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुबह से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है और यह प्रतिबंध 16 फरवरी की शाम तक जारी रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahakumbh, महाकुंभ, अंतिम शाही स्नान, व्यापक व्यवस्था
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com