देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे हैं. कई राज्यों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. वहीं भीषण गर्मी के बीच कई जगहों पर लोग पेयजल संकट का भी सामना कर रहे हैं. पानी की किल्लत की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी से संबंधित न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. यह वीडियो मध्यप्रदेश का है.
मध्य प्रदेश के डिंडोरी के घुसिया गांव का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कुछ महिलाएं एक कुएं से पानी निकालने को लेकर कोशिश कर रही हैं. कुआं काफी गहरा है. उसमें पानी बहुत कम है. कुएं के निचले तलहटी में ही बस पानी बचा हुआ है. ऐसे में महिलाएं कुएं में नीचे उतर कर तलहटी से बर्तन में पानी भर रही हैं. वहीं एक महिला पानी भरने के बाद बिना रस्सी के दीवार के सहारे ऊपर जाते हुए दिखाई दे रही है.
#WATCH | Madhya Pradesh: People in Dindori's Ghusiya village risk their lives to fetch water from an almost dry well pic.twitter.com/jcuyLmE5xL
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 2, 2022
बर्तन में पानी भरने के बाद उसे रस्सी के सहारे ऊपर खींचा जा रहा है. यह वीडियो बेहद ही डरावना है. क्योंकि महिलाएं जान जोखिम में डालकर पीने के लिए पानी का प्रबंध कर रही हैं. बता दें कि महिलाओं को यहां से बर्तन में पानी भरकर फिर इसे सिर पर उठाकर घर की ओर जाना पड़ता है.
"Govt employees and political leaders only come during elections. This time we have decided not to give votes until we have a proper water supply. We have to go down the well to collect water. There are 3 wells, all have almost dried, no hand pumps have water," said locals pic.twitter.com/lJvagevwxU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 2, 2022
एएनआई से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताई है. लोगों ने बताया कि सरकारी कर्मचारी और नेता केवल चुनाव के दौरान आते हैं. इस बार हमने तब तक वोट नहीं देने का फैसला किया है, जब तक कि हमें पानी की उचित आपूर्ति नहीं हो जाती है. हमें पानी इकट्ठा करने के लिए कुएं के नीचे जाना पड़ता है. 3 कुएं हैं, सभी सूखने के कगार पर हैं. किसी हैंडपंप में पानी नहीं है. बता दें कि मध्य प्रदेश के 313 में से 84 ब्लॉक पानी की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
* "'यह एक राष्ट्र मंदिर होगा'- CM योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह की नींव रखी
* लालू यादव ने फिर बताया कि तेजस्वी ही हैं उनके बाद 'नंबर 2'
*तबीयत खराब होने के बाद कॉन्सर्ट से जल्दी जल्दी बाहर निकले थे केके, अस्पताल जाते वक्त हुई मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं