कांग्रेस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी (ED) का नोटिस मिलने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान ईडी को भाजपा का तोता बताया गया है, जो कि पीएम मोदी सरकार के इशारे पर कर रही है. दरअसल, इंदौर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय जांच एजेंसी पर भाजपा सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए अनूठा विरोध किया है. उनके अनुसार ईडी, सीबीआई सब भाजपा के तोते के रूप मै काम कर रही है. विरोध स्वरूप कांग्रेस ने ईडी को पिंजरे में तोते के रूप में रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
देश में विरोध बहुत क्रिएटिव होता जा रहा है,
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 13, 2022
इंदौर में @INCMP ने ईडी,सीबीआई को @BJP4India का तोता बताया और विरोध में पिंजरे में बंद तोता ले आई, वैसे जंगली तोते वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित हैं :)#RahulGandhi #SoniaGandhi#Congress pic.twitter.com/ny72VUbz57
जब कोई भी व्यक्ति भाजपा सरकार की नाकामियों को उजगार करता है, तब भाजपा और मोदी सरकार षड्यंत्र करके जांच एजेंसी से फर्जी और झूठी कार्यवाही करके दबाव बनाने की कोशिश करती है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज जनता की आवाज बन गए हैं, कई मुद्दों पर भाजपा और मोदी सरकार को राहुल गांधी के उठाए गए मुद्दों पर जवाब देना भारी पड़ता है.
इसी कारण अपने तोते ईडी के माध्यम से नेशनल हेराल्ड केस में नोटिस दिया गया जबकि विगत 8 साल से जांच में कुछ नहीं पाया गया. नेशनल हेराल्ड आजादी के आंदोलन के समय का अखबार है,जो अंग्रेजों के खिलाफ उस समय काम करता था. आज मोदी सरकार अंग्रेजों की तरह ही बदला ले रही है. इसी के विरोध मैं कांग्रेस ने ईडी को पिंजरे मै तोते के रूप मै रख कर विरोध-प्रदर्शन किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं