विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2018

Karunanidhi Death : पीएम मोदी ने कहा, आम जन में गहरी पैठ रखने वाले नेता को खो दिया

पीएम मोदी ने कई ट्वीट करके शोक जताया. कहा कि कलईनार करुणानिधि देश के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए भी समर्पित थे.

Karunanidhi Death : पीएम मोदी ने कहा, आम जन में गहरी पैठ रखने वाले नेता को खो दिया
एम करुणानिधि के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की शाम को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन पर तमिलनाडु में शोक की लहर छा गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम करुणानिधि के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कई ट्वीट करके दिग्गज नेता को याद किया और श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- कलईनार करुणानिधि का निधन गहरा दुख देने वाला है. वे भारत के एक वरिष्ठ नेता थे.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हमने आम जन में गहरी पैठ रखने वाले नेता को खो दिया. शानदार विचारक, समग्र लेखक और एक मजबूत व्यक्ति जिसका जीवन गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के कल्याण के लिए समर्पित था.
  पीएम मोदी ने कहा कि कलईनार करुणानिधि देश के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए भी समर्पित थे. वे तमिलों के कल्याण के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करते थे कि तमिलनाडु की आवाज प्रभावी बने और सुनी जाए.   
  मोदी ने कहा कि मुझे कई मौकों पर करुणानिधि से बातचीत के मौके मिले. उनकी नीतियों के बारे में समझ और समाज कल्याण के प्रति जोर अलग से दिखाई देता था. वे लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति ईमानदारी से प्रतिबद्ध थे. आपातकाल के दिनों में उनका मजबूत विरोध हमेशा याद किया जाएगा.
    पीएम मोदी ने कहा कि करुणानिधि का परिवार और करुणानिधि जी के अनगिनत समर्थक गहरे शोक में हैं. भारत और विशेष रूप से तमिलनाडु में उन्हें उन्हें बहुत याद किया जाएग. उनकी आत्मा को शांति मिले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com