पणजी:
लुई बर्जर रिश्वत कांड में चौथी गिरफ़्तारी हुई है। गोवा पुलिस ने हवाला कारोबारी रायचंद सोनी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस को शक है कि रायचंद सोनी रिश्वत के पैसे को दिल्ली से गोवा ट्रांसफ़र करने का काम करता था।
करोड़ों के इस रिश्वत कांड में अब तक 4 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, जिसमें गोवा के पूर्व सीएम और तबके PWD मंत्री चर्चिल अलेमाओ भी शामिल हैं। वहीं गोवा के एक और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर भी गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी एक FIR दर्ज की है। हालांकि FIR में किसी मंत्री या अधिकारी के नाम का ख़ुलासा नहीं किया गया है। इन लोगों पर 2010 में प्रोजेक्ट को मंज़ूरी देने के लिए अमेरिकी कंपनी लुई बर्जर से 6 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।
करोड़ों के इस रिश्वत कांड में अब तक 4 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, जिसमें गोवा के पूर्व सीएम और तबके PWD मंत्री चर्चिल अलेमाओ भी शामिल हैं। वहीं गोवा के एक और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर भी गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी एक FIR दर्ज की है। हालांकि FIR में किसी मंत्री या अधिकारी के नाम का ख़ुलासा नहीं किया गया है। इन लोगों पर 2010 में प्रोजेक्ट को मंज़ूरी देने के लिए अमेरिकी कंपनी लुई बर्जर से 6 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं