विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2023

आंध्र प्रदेश में सड़क से गुजर रहे मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, तीन महिलाओं की मौत

एसपी ने कहा, "करीब 200 मजदूर सड़क पर चल रहे थे. तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है."

आंध्र प्रदेश में सड़क से गुजर रहे मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, तीन महिलाओं की मौत
हादसा श्रीकाकुलम जिले के अमदालावलासा में हुआ.
श्रीकाकुलम:

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के अमदलावाला मंडल के मंडाडी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक लॉरी मजदूरों के ऊपर चढ़ गई, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी देते हुए अमदालावाला के सब-इंस्पेक्टर कृष्णा ने कहा कि एक अन्य कर्मचारी की हालत गंभीर है. वहीं लॉरी के चालक ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ.

पुलिस ने आगे कहा, "लॉरी चालक ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है." दुर्घटना शनिवार शाम को श्रीकाकुलम जिले के अमदलावलासा में उस समय हुई जब विजयनगरम से कासी शहर की ओर जा रही एक लॉरी सड़क पर पैदल चल रहे श्रमिकों पर चढ़ गई. एसपी ने कहा, "करीब 200 मजदूर सड़क पर चल रहे थे. तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है."

ये भी पढ़ें : पैसों के विवाद में कश्मीरी शख्स का अपहरण, सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : यूपी : इंदिरापुरम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार से कुचलने की कोशिश, 2 लोग गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com