Yeh samajh lo ki sadan ki garima humein hi rakhni rahi, koi bahar ka aakar nahi rakehega.Humein apni garima bhi rakhni hai as a parliament member. Mein chahti hun ki tum sab log prem se raho. Mere dushman nahi hain, Rahul ji, bete jaise hi lagte hain: Sumitra Mahajan, LS speaker pic.twitter.com/9g92d9fkrw
— ANI (@ANI) July 20, 2018
अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ अपने भाषण में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के इस व्यवहार पर जमकर चुटकी ली. राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कर लोकसभा में 'चिपको आंदोलन' की शुरुआत की है. केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने का मज़ाक उड़ाते हुए एक पोस्ट किया.
Rahul Gandhi started 'chipko andolan' in Lok Sabha: Rajnath Singh #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/85rp4vyu4s
— ANI (@ANI) July 20, 2018
केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने का मज़ाक उड़ाते हुए एक पोस्ट किया है - "जबदस्ती गले पड़ना सुना होगा... देखा है कभी...?"
जबदस्ती गले पड़ना सुना होगा.. देखा है कभी?. नही तो देखो ! pic.twitter.com/LyGfwtW9Zv
— Vijay Sampla MoS (@vijay_sampla) July 20, 2018
गले लगने वाली तस्वीर के साथ सांपला ने लिखा- "पहली बार मैंने इस मुहावरे का असली मतलब समझा- जबदस्ती गले पड़ना'' कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाए जाने वाले व्यवहार पर कहा कि ''निश्छल प्रेम की 'जादू की एक झप्पी' नफरत की आंधी को कैसे रोक सकती है, यह राहुल गांधी जी ने दिखाया. आखिर राहुल जी ने कांग्रेस की मोहब्बत का आईना मोदी जी को दिखा ही दिया.''
राहुल जी ने कांग्रेस की मोहब्बत का आईना मोदी जी को दिखा ही दिया।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 20, 2018
आप,
नफ़रत करें, हम मोहब्बत देंगें,
घृणा करें, हम सद्भाव देंगें,
बँटवारा करो, हम सदाचार देंगे।
क्योंकि -
हम कांग्रेस हैं,
हम भारतीय हैं,
हम इंसानियत हैं।#Noconfidancemotion #JumlaStrike #KyaHuaaTerawada
वहीं BJP नेता तथा केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि उनका (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का) व्यवहार बचकाना था.वह बड़े ज़रूर हो गए हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश समझदार नहीं हुए हैं.यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस का अध्यक्ष इतनी गलत जानकारी रखता है, और अपरिपक्व है.
His behaviour was childish. He has grown old but it is unfortunate that he has not grown up. It is unfortunate that the president of Congress is so ill-informed and immature: Ananth Kumar, BJP leader and Union Affairs minister on #RahulGandhi pic.twitter.com/k2EknQneFm
— ANI (@ANI) July 20, 2018
चंडीगढ़ से BJP सांसद किरण खेर ने कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए.वह हमारे मंत्रियों को बिना किसी सबूत के निशाना नहीं बना सकते.वह सदन में ड्रामा कर रहे थे, और मोदी जी को गले लगा रहे थे.मुझे लगता है, उनका कदम बॉलीवुड होगा.हमें उन्हें वहां भेजना ही होगा.
Rahul Gandhi should be ashamed, he can't target our ministers without any proof. He was doing drama in the house and hugging Modi ji. I think his next step will be Bollywood. We will have to send him there: Kirron Kher, BJP MP#NoCofidenceMotion pic.twitter.com/nKN1ghaB0m
— ANI (@ANI) July 20, 2018
राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाए जाने पर असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पुत्र तथा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने NDTV से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में दुनियाभर के नेताओं से गले मिलते हैं, लेकिन जब एक भारतीय नागरिक (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) ने उनसे गले मिलने की कोशिश की, तो वह हिचकिचा क्यों रहे थे?.
यह भी पढ़ें: जब राहुल गांधी के भाषण पर सदन में लगे ठहाके...
राहुल गांधी के व्यवहार को लेकर आपत्ति दर्ज कराने वालो में शिरोमणि अकाली दल की नेता तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी थीं. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण को लेकर NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पप्पू जी, अगर आप 'मुन्नाभाई' बनना चाहते हैं, तो मुंबई जाएं. पप्पी-झप्पी की राजनीति पिक्चरों में होती है, पार्लियामेंट में नहीं. मैंने भाषण के बाद राहुल से पूछा कि आज कौन-सा नशा करके आए हो, वह मेरी बात नहीं समझे.
#WATCH: Union Minister Harsimrat Kaur Badal says,"I asked Rahul Gandhi aaj kaunsa karke aaye hai? Because he had earlier called Punjabis 'nashedis'. #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/HiCsCVnCVb
— ANI (@ANI) July 20, 2018
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा, "आम लोगों में मोदी सरकार को लेकर जो गुस्सा है, वह राहुल की स्पीच में दिखा.PM को गले लगाकर राहुल ने यह संदेश भी दिया कि उनका हमला किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं था, उनके आरोप व्यक्तिगत नहीं थे.वहीं BJD नेता कलिकेश सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के व्यवहार और उनके भाषण पर कहा कि राहुल कॉन्फिडेंट और एग्रेसिव दिखे.उन्होंने मोदी जी से स्पीच देना सीख लिया है.पहली बार देखा कि किसी ने हाउस में किसी को गले लगाया हो.
VIDEO: सदन में बोले राहुल गांधी.
ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण की समाप्ति इस तरीके से की. राहुल ने कहा कि आप लोगों के भीतर मेरे लिए नफरत है.आप मुझे 'पप्पू' कह सकते हैं, गालियां देकर बुला सकते हैं, लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है.इसके बाद राहुल गांधी चलकर प्रधानमंत्री के पास गए और उन्हें गले लगाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं