विज्ञापन

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ग्वेर्नसे में 'CSPOC' की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

स्पीकर बिरला लंदन में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वे यहां हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लॉर्ड स्पीकर लॉर्ड मैकफॉल ऑफ अल्क्लीथ से मुलाकात करेंगे.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ग्वेर्नसे में 'CSPOC' की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
नई दिल्ली:

राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की स्थायी समिति (सीएसपीओसी) की बैठक के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को लंदन पहुंचे. लंदन पहुंचने पर उन्होंने डॉ. बी.आर. अंबेडकर संग्रहालय बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.  सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में श्री बिरला बी कहा-“लंदन में डॉ. अंबेडकर संग्रहालय देखने का अवसर मिला.

यह संग्रहालय भारत के संविधान के निर्माता के जीवन और विरासत के प्रति एक गहरी श्रद्धांजलि है. यह एक जीवंत स्मारक के रूप में खड़ा है, जो सामाजिक न्याय, समानता और हाशिए पर पड़े समुदायों के सशक्तिकरण के लिए उनके अथक संघर्ष की भावना को संरक्षित करता है.

यहां पर तैयार की गई प्रदर्शनी उनके बहुमुखी व्यक्तित्व की झलक प्रदान करती है. अपने ऐतिहासिक महत्व के साथ साथ डॉ. अंबेडकर संग्रहालय दुनिया भर में सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.”

स्पीकर बिरला लंदन में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वे यहां हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लॉर्ड स्पीकर लॉर्ड मैकफॉल ऑफ अल्क्लीथ से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा, वे ब्रिटेन में रह रहे भारतीय प्रवासियों से भी संवाद करेंगे. लंदन पहुंचने पर भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बिरला और उनके शिष्टमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com