यूपी के बाद महाराष्ट्र सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाला दूसरा राज्य है. यहां 48 सीटें हैं. चौथे फेज में 13 मई को महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोटिंग हुई थी. 20 मई को पांचवें फेज में 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें से मुंबई रीजन की 10 सीटें चर्चा के केंद्र में है. मुंबई के ट्रैक पर रेस 2 टीमों के बीच है. एक है NDA टीम, जिसमें पीएम मोदी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार सवार हैं. दूसरी टीम INDIA गठबंधन है. इसमें उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी और शरद पवार शामिल हैं. ऐसे में सवाल है कि मुंबईकर इनमें से किसकी 'बुलेट ट्रेन' में सवार होंगे? क्या मुंबई के ट्रैक पर NDA अपनी टॉप स्पीड बरक़रार रख पाएगा?
मुंबई रीजन की रेस में कौन-कौन शामिल?
मुंबई नॉर्थ सीट- पीयूष गोयल (BJP) बनाम भूषण पाटिल (CONG)
मुंबई नॉर्थ-वेस्ट सीट- रवींद्र वायकर (SS) बनाम अमोल कीर्तिकर (SS-UBT)
मुंबई नॉर्थ-ईस्ट सीट- मिहिर कोटेचा (BJP) बनाम संजय दीना पाटिल (SS-UBT)
मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल सीट- उज्ज्वल निकम (BJP) बनाम वर्षा गायकवाड़ (CONG)
मुंबई साउथ-सेंट्रल सीट- राहुल शेवाले (SS) बनाम अनिल देसाई (SS-UBT)
मुंबई साउथ सीट-यामिनी जाधव (SS)बनाम अरविंद सावंत (SS-UBT)
कल्याण की रेस- श्रीकांत शिंदे बनाम वैशाली डारेकर राणे (SS-UBT)
ठाणे की रेस- नरेश म्हस्के (SS)बनाम राजन विचारे (SS-UBT)
पालघर की रेस- हेमंत सावरा (BJP)बनाम भारती कामडी (SS-UBT)
भिवंडी की रेस- कपिल पाटिल (BJP)बनाम सुरेश म्हात्रे (NCP-SCP)
2009 और 2014 में किसकी कैसी रफ़्तार?
2009 के इलेक्शन में BJP+SS ने एक सीट जीती. वोट शेयर 30% रहा. जबकि कांग्रेस+एनसीपी ने 8 सीटें जीती. वोट शेयर 37% रहा. अन्य को एक सीट मिली और 33% वोट शेयर रहा. 2014 के इलेक्शन में BJP+SS को 10 सीटें मिली और वोट शेयर 55% रहा. कांग्रेस+एनसीपी ने 29% वोट शेयर हासिल किया, लेकिन कोई सीट नहीं मिली. अन्य को 16% वोट मिले, लेकिन कोई सीट नहीं मिली.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की आंधी, नरेन्द्र मोदी चार जून के बाद नहीं रहेंगे प्रधानमंत्री : राहुल गांधी
2024 के रेस में किसके कितने उम्मीदवार?
NDA 10
BJP 5
SS 5
INDIA 10
SS(UBT) 7
CONG 2
NCP(SCP)1
क्या बन सकती हैं स्थितियां?
-शिवसेना, NCP के वोट दोनों धड़ों में बराबर बंट जाए, तो NDA के वोट 13% घट जाएंगे. 2019 में NDA को 58% वोट मिला था. इसबार 45% हो जाएंगे. वहीं, INDIA के वोट 8% बढ़ जाएंगे और कुल 41% हो जाएंगे.
- अगर उद्धव ठाकरे और शरद पवार को अपने 2/3 वोट मिल जाएं, तो इस केस में NDA को 2024 के इलेक्शन में 38% वोट मिलेंगे. INDIA का वोट शेयर 48% हो जाएगा.
-2019 में मोदी के नाम पर उद्धव ठाकरे को मिला 1/4 वोट वापस NDA को मिल जाएं तो, इस केस में NDA का वोट शेयर 43.3% हो जाएगा. जबकि INDIA का वोट शेयर 42.5% रहेगा.
असली शिवसेना किसकी? महाराष्ट्र के चुनावी समर में साबित करने की होड़; जनता के फैसले का इंतजार
2019 के चुनाव में NDA का वोट शेयर पहुंचा 50% के पार
2019 के चुनाव में भी BJP को बंपर जीत मिली. NDA का वोट शेयर 50% के पार पहुंच गया. NDA गठबंधन को लगभग 51% वोट मिले. वहीं, कांग्रेस गठबंधन का वोट शेयर घटकर मात्र 31.8 प्रतिशत पर रह गया. कांग्रेस को 16.3 प्रतिशत वोट मिले, जबकि NCP का वोट शेयर 15.5 प्रतिशत रहा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
राजनीतिक विश्लेषक अमिताभ तिवारी ने बताया, "2014 और 2019 के डेटा को अगर हम देखेंगे तो पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की बढ़त देखने को मिल रही है. पश्चिमी महाराष्ट्र में एनसीपी की पकड़ थी लेकिन अब वहां भी एनसीपी टूट चुका है. लेकिन इस बार यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि शिवसेना और एनसीपी की टूट के बाद कौन सा हिस्सा अपनी पकड़ को बनाकर रखता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं