विज्ञापन
Story ProgressBack
25 days ago

Elections 2024 Phase 7 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के आज सातवें और आखिरी चरण (7th Phase Voting) में शामिल 57 लोकसभा सीटों पर शनिवार को करीब 59.15 प्रतिशत मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुईं. मतदान 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की सीटों पर हुआ. इन सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.3 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 49.7 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव का सातवां फेज इसलिए भी अहम था, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज वोटिंग हुई. शनिवार को उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटों पर वोटिंग हुई. लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा की बची हुई 42 विधानसभा सीटों और हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चली. 

सातवें चरण में करीब 4.82 करोड़ महिलाएं, 5.24 करोड़ पुरुष और 3,574 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल थे. सभी को मिलाकर 10.6 करोड़ मतदाता थे. सातवें और आखिरी चरण में 57 लोकसभा सीटों पर कुल 904 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. 19 अप्रैल से शुरू हुआ मतदान आज शाम को समाप्त हुआ.इससे पहले छह फेज में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. 

सातवें और अंतिम चरण में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, एक्ट्रेस कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, काजल निषाद, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, विक्रमादित्य सिंह, अफजाल अंसारी की किस्मत दांव पर लगी है. चार जून को फैसले की घड़ी होगी. पिछले चुनाव (2019) में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं. 

Jun 01, 2024 18:15 (IST)
Link Copied

अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक बंगाल में सबसे अधिक 69.89 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 57 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.34 मतदान दर्ज किया गया. शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम बिहार में 48.86 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की. झारखंड में 67.95, हिमाचल प्रदेश में 66.56, चंडीगढ़ में 62.80, ओडिशा में 62.46, पंजाब में 55.20 और उत्तर प्रदेश में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Jun 01, 2024 17:53 (IST)
Link Copied

लोकसभा चुनाव : शाम 5 बजे तक 58.3 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शामिल 57 संसदीय सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.3 प्रतिशत मतदान हुआ. 

Jun 01, 2024 17:44 (IST)
Link Copied

पंजाब में 3 बजे तक 46.38 और चंडीगढ़ में 52.61 फीसदी मतदान

पंजाब के 13 लोकसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक 46.38 प्रतिशत मतदान हुआ. चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए 52.61 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक गुरदासपुर लोकसभा सीट पर 49.10 प्रतिशत, बठिंडा सीट पर 48.95 प्रतिशत मतदान हुआ. अमृतसर में 41.74, खडूर साहिब में 46.54, जालंधर में 45.66, होशियारपुर में 44.65, आनंदपुर साहिब में 47.14, लुधियाना में 43.82, फतेहगढ़ साहिब में 45.55, फरीदकोट में 45.16, फिरोजपुर में 48.55, संगरूर में 46.84 और पटियाला में 48.93 प्रतिशत मतदान हुआ.

Jun 01, 2024 17:25 (IST)
Link Copied

ओडिशा में 6 लोकसभा और 42 विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे तक 49.77 फीसदी वोटिंग

ओडिशा में अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में छह लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक करीब 49.77 प्रतिशत मतदान हुआ. मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर संसदीय क्षेत्रों के साथ-साथ 42 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था जो कि शाम छह बजे तक चलेगा. राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं.

Jun 01, 2024 17:22 (IST)
Link Copied

झारखंड के दुमका में 400 से अधिक ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

झारखंड के दुमका जिले के एक गांव में 400 से अधिक लोगों ने रेलवे के कोयला डंपिंग यार्ड के निर्माण के विरोध में शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान का बहिष्कार किया. दुमका लोकसभा क्षेत्र के बागदुभी गांव में बूथ संख्या 94 पर कुल 426 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. दुमका के सर्किल अधिकारी अमर कुमार ने पीटीआई को बताया कि, "बूथ में नामांकित 430 मतदाताओं में से केवल चार मतदाताओं ने दोपहर 3 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया."

Jun 01, 2024 17:11 (IST)
Link Copied

बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 58 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक 58.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. एक निर्वाचन अधिकारी ने भाषा को यह जानकारी दी. सबसे अधिक 66.76 प्रतिशत मतदान बशीरहाट सीट पर हुआ. इसके बाद मथुरापुर में 63.66 प्रतिशत, जयनगर में 62.24 प्रतिशत, डायमंड हार्बर में 61.08 प्रतिशत और बारासात में 59.69 प्रतिशत मतदान हुआ. जादवपुर में 56.49 प्रतिशत, दमदम में 53.06, कोलकाता उत्तर में 51.22 और कोलकाता दक्षिण में 50.61 प्रतिशत मतदान हुआ. बारानगर विधानसभा उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ.

Jun 01, 2024 17:05 (IST)
Link Copied

हिमाचल में 3 बजे तक 58.41 प्रतिशत वोटिंग हुई

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक 58.41 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 55.99 प्रतिशत, मंडी में 61.03 प्रतिशत, हमीरपुर में 57.72 प्रतिशत और शिमला (सुरक्षित) सीट पर 59.18 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य में जिन छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से धर्मशाला में 53.98 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में 67.08 प्रतिशत, सुजानपुर में 56.85 प्रतिशत, बड़सर में 47 प्रतिशत, गगरेट में 56.78 प्रतिशत और कुटलेहड़ में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ.

Jun 01, 2024 16:35 (IST)
Link Copied

बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 42.95 प्रतिशत मतदान

आम चुनाव के सातवें चरण के दौरान बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों में तीन बजे तक 42.95 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके साथ ही अगिआंव विधानसभा सीट पर इसी समय अवधि में 38.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Jun 01, 2024 16:19 (IST)
Link Copied

दोपहर 3 बजे तक झारखंड में सबसे अधिक मतदान

दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा झारखंड में 60.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सबसे कम मतदान बिहार में दर्ज हुआ है, जहां दोपहर 3 बजे तक 42.95 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की. पश्चिम बंगाल में 58.46, हिमाचल प्रदेश में 58.41, चंडीगढ़ में 52.61, ओडिशा में 49.77, उत्तर प्रदेश में 46.83 और पंजाब में 46.38 प्रतिशत मतदाताओं ने दोपहर 3 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

Jun 01, 2024 16:15 (IST)
Link Copied

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 46.83 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर बाद तीन बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. इस चरण में मतदाता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत 144 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे.

Jun 01, 2024 16:08 (IST)
Link Copied

दोपहर 3 बजे तक 49.7 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शामिल सभी 57 संसदीय सीटों पर दोपहर 3 बजे तक का आंकड़ा सामने आ गया है. दोपहर 3 बजे तक 49.7 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

Jun 01, 2024 14:58 (IST)
Link Copied

मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं और तृणमूल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच जादवपुर एवं डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर झड़प हुईं।.

Jun 01, 2024 14:45 (IST)
Link Copied

झारखंड में 1 बजे तक करीब 46.8 प्रतिशत मतदान

मतदान प्रतिशत बताने वाले निर्वाचन आयोग के एक ‘ऐप’ के अनुसार, सातवें चरण में 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड में दोपहर एक बजे तक करीब 46.8 प्रतिशत मतदान हुआ.

Jun 01, 2024 14:28 (IST)
Link Copied

उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: मतदान करने के बाद हुगली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा, "बहुत से लोगों ने भाजपा को वोट दिया है...भाजपा 30 से ज्यादा सीटें जीतेगी..."

Jun 01, 2024 13:57 (IST)
Link Copied

पटना: TMC सांसद और आसनसोल से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "इस बार मुद्दा vs मोदी है...इस बार INDIA गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा.....400 दूर की बात है अबकी बार भाजपा 150-200 भी नहीं कर पाएगी, NDA खामोश..."

Jun 01, 2024 13:48 (IST)
Link Copied

दोपहर 1 बजे तक हिमाचल में सबसे ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. जहां 1 बजे  तक 48.6 फीसदी वोट पड़े.

Jun 01, 2024 13:44 (IST)
Link Copied

TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने अंतिम चरण में वोट डाला

बिहार: आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वोट डाला.

Jun 01, 2024 13:40 (IST)
Link Copied

दोपहर 1 बजे तक 40.1 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के तहत सातवें चरण का मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 40.1 फीसदी मतदान हो चुका है.

Jun 01, 2024 13:06 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting LIVE: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ में वोट डाला

चंडीगढ़: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के एक मतदान केंद्र से वोट डाला. साथ ही उन्होंने कहा, "यही संदेश है कि वोट जरूर करना चाहिए। मैं मुंबई से वोट करने आया हूं."

Jun 01, 2024 12:34 (IST)
Link Copied

11 बजे तक कहां कितना मतदान

Phase 7 Turnout 

States

No of Seats

2019 Phase 7 TO

2024 Phase 7 (11 AM) 

All India

57

65.3

26.3

BIH

8/40

51.3

24.3

CHA

1/1

70.6

25.0

HP

4/4

72.4

31.9

JHA

3/14

71.5

29.6

ODI

6/21

74.6

22.6

PUN

13/13

65.9

23.9

UP

13/80

58.5

28.0

WB

9/42

78.8

28.1

Jun 01, 2024 12:14 (IST)
Link Copied

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हमें विश्वास है कि जो सकारात्मक तरीके से हमने चुनावी प्रचार किया है मुद्दों की बात की है. हर दृष्टि से हमने प्रदेश के हर वर्ग को प्राथमिकता देने का प्रयास किया है. विधानसभा में भी मुद्दे उठाए हैं उन्हें पूरा किया है वैसे ही सभी के आशीर्वाद के साथ हम जीतेंगे तो यहां के विषयों को हम दिल्ली में उठाने का प्रयास करेंगे."

Jun 01, 2024 12:09 (IST)
Link Copied

11 बजे तक 26.3 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 57 सीटों पर 11 बजे तक 26.3 फीसदी मतदान हो चुका है.

Jun 01, 2024 11:57 (IST)
Link Copied

India General Elections 2024 Phase 7 LIVE: आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने डाला वोट

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अपना वोट डाला.  मीसा भारती ने कहा, "मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें, ये देश का चुनाव है. जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है. INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है, ये जनता के मुद्दों का चुनाव है."

Jun 01, 2024 11:41 (IST)
Link Copied

India General Elections 2024 Phase 7 LIVE: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सातवें चरण में हमीरपुर के मतदान केंद्र पर वोट डाला.

Jun 01, 2024 11:18 (IST)
Link Copied

Election 2024 LIVE Updates: कंगना ने बीजेपी ऑफिस में की पूजा

कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद मंडी में बीजेपी कार्यालय में पूजा की.

Jun 01, 2024 10:54 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting LIVE: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी डाला वोट

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मतदान किया.

Jun 01, 2024 10:43 (IST)
Link Copied

Election 2024 7th Phase Voting LIVE Updates: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने डाला वोट

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पत्नी और बठिंडा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल और परिवार के साथ वोट डाला.

Jun 01, 2024 10:30 (IST)
Link Copied

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डाला वोट

RJD नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

Jun 01, 2024 10:10 (IST)
Link Copied

Election 2024 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा

लोकसभा के सातवें चरण की वोटिंग में पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर सामने आ रही है. यहां चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पोलेरहाट में ISF, CPIM के कई समर्थक घायल बताए जा रहे हैं.

Jun 01, 2024 09:34 (IST)
Link Copied

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections LIVE: वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण में मतदान किया. यहां उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अथर जमाल लारी से है.

Jun 01, 2024 09:27 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में डाला वोट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया.

Jun 01, 2024 09:13 (IST)
Link Copied

Punjab Lok Sabha Elections Voting Live: पंजाब सीएम भगवंत मान ने पत्नी संग डाला वोट

संगरूर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ अंतिम चरण में मतदान किया. AAP ने यहां से गुरमीत सिंह मीत हेयर को उम्मीदवार बनाया है.

Jun 01, 2024 09:07 (IST)
Link Copied

Election 2024 LIVE Updates: कांग्रेस नेता अजय राय ने मतदान से पहले मंदिर में की पूजा

कांग्रेस नेता अजय राय ने मतदान से पहले मंदिर में गणेश भगवान की पूजा की. अजय राय ने कहा कोई भी बड़ा कार्य करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. 

Jun 01, 2024 08:58 (IST)
Link Copied

Gorakhpur Lok Sabha Election LIVE Updates: रवि किशन ने गोरखपुर में किया मतदान

गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने पहली बार गोरखपुर में मतदान किया. मतदान के बाद रवि किशन ने एनडीटीवी से कहा कि विपक्ष आज शाम को कुर्ता फाड़ने लगेगा. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि पीएम मोदी के नाम पर विपक्ष रोयेगा.

Jun 01, 2024 08:45 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting LIVE: बीजेपी अध्यक्ष लोगों से चाय की दुकान पर बात करते आए

हिमाचल प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर में एक चाय की दुकान पर स्थानीय लोगों से बातचीत की.

Jun 01, 2024 08:18 (IST)
Link Copied

India General Elections 2024 Phase 7 LIVE: बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में डाला वोट

बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के बेलगाचिया में वोट डालने के बाद कहा, "मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं. वोट देना मेरा फ़र्ज़ था. मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया. मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया."

Jun 01, 2024 08:09 (IST)
Link Copied

Loksabha Elections Voting: वाराणसी में मतदान की रफ्तार तेज

वाराणसी के जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज के चारों पोलिंग बूथ पर मतदान काफी अच्छी रफ्तार से चल रहा है. सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदाता इस पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. 

Jun 01, 2024 08:07 (IST)
Link Copied

India General Elections 2024 Phase 7 LIVE: जनता के लिए काम करने वाली सरकार चुनें- हरभजन सिंह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें. मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो. हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके."

Jun 01, 2024 08:02 (IST)
Link Copied

India General Elections 2024 Phase 7 LIVE: बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें-ओपी राजभर की वोट अपील

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने वोट डालने के बाद कहा, " मैं सातवें चरण के वोटर्स से कहूंगा कि घर से निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करें. अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार, नौकरी के लिए बाबा साहेब ने जो शक्ति आपको दी है, उस मताधिकार का इस्तेमाल करें."

Jun 01, 2024 07:55 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting LIVE: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया मतदान

 पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में जालंधर के मतदान केंद्र पर वोट डाला. 

Jun 01, 2024 07:54 (IST)
Link Copied

LokSabha Elections Voting: रवि किशन ने गोरखपुर में डाला वोट

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने के अंतिम चरण में गोरखपुर में अपना वोट डाला. 

Jun 01, 2024 07:49 (IST)
Link Copied

मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी NDA की मजबूत सरकार-अनुप्रिया पटेल

Jun 01, 2024 07:42 (IST)
Link Copied

Election 2024 LIVE Updates: इंडिया एलायंस बना रहा सरकार- अफ़ज़ाल अंसारी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा उम्मीदवार अफ़ज़ाल अंसारी ने वोट डालने के बाद कहा, "4 जून का इंतज़ार करें, इंडिया एलायंस सरकार बना रहा है."

Jun 01, 2024 07:39 (IST)
Link Copied

LokSabha Elections: अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.

Jun 01, 2024 07:37 (IST)
Link Copied

PM मोदी की वोट अपील-लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें

पीएम मोदी ने देशवासियों से वोट अपील करते हुए कहा, " इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे. आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं."

Jun 01, 2024 07:33 (IST)
Link Copied

Loksabha Elections: वोट डालने से पहले रवि किशन ने मंदिर में की पूजा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने वोट डालने से पहले संकट मोचन मंदिन में पूजा-अर्चना की.

Jun 01, 2024 07:32 (IST)
Link Copied

UP के सीएम योगी ने की वोट अपील

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट अपील कर कहा कि पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे. अपनी सरकारों के समय के कार्य को रखें.आज 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है,  मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.

Jun 01, 2024 07:30 (IST)
Link Copied

Elections 2024 Phase 7 Voting LIVE: वोट डालकर प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं-जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने वोट डालने के बाद लोगों से वोट अपील करते हुए कहा कि शक्त भारत , सक्षम भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करें. प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान करें.

Jun 01, 2024 07:25 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting LIVE: हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा ने डाला वोट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. 

Jun 01, 2024 07:23 (IST)
Link Copied

India General Elections 2024 Phase 7 LIVE: वोट जरूर डालें-राघव चड्ढा की अपील

AAP नेता  राघव चड्ढा ने वोट डालकर कहा, "आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व है. आज अंतिम चरण का मतदान है. देशवासियों का एक-एक वोट तय करेगा कि इस देश की दिशा और दशा क्या होगी.हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा ये आज वोट की ताकत से देश की जनता तय करेगी. वोट देने का अधिकार बहुत लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों को दिया गया. वोट जरूर डालें."

Jun 01, 2024 07:20 (IST)
Link Copied

India General Elections 2024 Phase 7 LIVE: AAP सांसद राघव चड्ढा ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में AAP सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब के आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, लखनौर में वोट डाला. 

Jun 01, 2024 07:14 (IST)
Link Copied

LokSabha Elections Voting: गोरखपुर में सीएम योगी ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट पर बीजेपी के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बीएसपी के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है.

Jun 01, 2024 07:10 (IST)
Link Copied

India General Elections 2024 Phase 7 LIVE: पिछले चुनाव में 57 सीटों में बीजेपी ने जीतीं सबसे ज्यादा सीटें

जिन 57 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, साल 2019 में उनमें से सबसे ज्यादा 25 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. TMC को 9, BJD के 4, JDU और अपना दल (एस) 2-2 सीटें, JMM को 1, कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं.

Jun 01, 2024 07:06 (IST)
Link Copied

LokSabha Elections 2024: 8 राज्यों की 57 सीटों पर हो रही वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. आज 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है.

Jun 01, 2024 07:02 (IST)
Link Copied

Loksabha Elections 7th Phase: कंगना रनौत समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पीएम मोदी, अनुराग ठाकुर, कंगना रनौत, रवि शंकर प्रसाद, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, काजल निषाद, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, विक्रमादित्य सिंह, अफजाल अंसारी की किस्मत दांव पर है.

Jun 01, 2024 06:57 (IST)
Link Copied

India General Elections 2024 Phase 7 LIVE: सातवें चरण में 7 राज्यों और UT की 57 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.  

Jun 01, 2024 06:52 (IST)
Link Copied

LokSabha Election: 57 सीटों पर 904 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 57 लोकसभा सीटों पर कुल 904 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. जिसका फैसला 4 जून को वोट खुलने के बाद होगा. 

Jun 01, 2024 06:50 (IST)
Link Copied

LokSabha Elections 7th Phase: सातवें चरण में 10.6 करोड़ वोटर्स

सातवें और अंतिम चरण में 4.82 करोड़ महिलाएं, 5.24 करोड़ पुरुष और 3,574 थर्ड जेंडर वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी को मिलाकर कुल 10.6 करोड़ इस चरण में वोट डालने के पात्र हैं. 

Jun 01, 2024 06:42 (IST)
Link Copied

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections LIVE: यूपी की हाई प्रोफाइल सीट पर वोटिंग आज

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज यूपी की हाई प्रोफाइल सूट वाराणसी में भी मतदान है. वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. पीएम मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 

Jun 01, 2024 06:41 (IST)
Link Copied

LokSabha Elections: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग आज

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. इस दौरान 7 राज्यों और एक यूटी की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
India General Elections 2024 Phase 7: आखिरी चरण में 57 सीटों पर 59 प्रतिशत से अधिक मतदान
उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट ने ली युवक की जान,  खौफनाक हादसे को देख सहमे लोग
Next Article
उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट ने ली युवक की जान,  खौफनाक हादसे को देख सहमे लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;