विज्ञापन
8 months ago
नई दिल्ली:

छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत आज वोट डाले गए. इन सभी सीटों पर 57.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे ज्यादा 73.0 फीसदी वोटिंग, पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई. वहीं, सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में दर्ज हुई, जहां सिर्फ 49 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट किया.

पांचवें चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल' सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हुआ, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे हैं. पूरे देश में मौसम का तापमान बढ़ गया है, साथ ही चुनाव प्रचार की गर्मी में भी कोई कमी नहीं आई है.

Highlights :

पांचवें चरण में 57.5 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पांचवें चरण के तहत छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. शाम 5 बजे तक 56.7 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.

महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 48.66 फीसदी मतदान

पांचवें चरण में 13 लोकसभा की सीटें

भिवंडी - 48.89 फीसदी

धुले - 48.81 फीसदी

डिंडौरी - 57.06 प्रतिशत

कल्याण - 41.70 फीसदी

मुंबई उत्तर - 46.91 प्रतिशत

मुंबई उत्तर मध्य - 47.32 प्रतिशत

मुंबई उत्तर पूर्व - 48.67 प्रतिशत

मुंबई उत्तर पश्चिम - 49.79 प्रतिशत

मुंबई दक्षिण - 44.22 प्रतिशत

मुंबई दक्षिण मध्य - 48.26 प्रतिशत

नासिक - 51.16 प्रतिशत

पालघर - 54.32 फीसदी

ठाणे - 45.38 प्रतिशत

यूपी में शाम 5 बजे तक 55.80 फ़ीसदी मतदान

यूपी में शाम 5 बजे तक 55.80 फ़ीसदी मतदान हुआ. बाराबंकी में सबसे ज़्यादा 64.86% और लखनऊ में सबसे कम 49.88% वोटिंग हुई. वहीं अमेठी में 52.68 और रायबरेली में 56.26 प्रतिशत मतदान हुआ. आज यूपी की 80 में से 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.

छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 56.7 प्रतिशत मतदान

दुबई से मुंबई वोट डालने पहुंचे सलमान खान

अभिनेता सलमान खान दुबई से मुंबई वोट डालने पहुंचे, फायरिंग की घटना के बाद से वो दुबई में थे. उन्होंने नॉर्थ सेंट्रल सीट के माउंट मेरी स्कूल पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया. 

मुंबई में कई फिल्मी सितारों ने किया वोट

एक्टर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और तब्बू ने मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया. महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. राज्य की इन 13 में से छह सीट मुं‍बई की हैं.

अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने मुंबई में डाला वोट

अभिनेता शाहरुख खान ने परिवार के साथ उत्तर मध्य मुंबई की सीट के माउंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला.

यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.55% मतदान

अमेठी - 45.13 प्रतिशत

बांदा - 48.08%

बाराबंकी - 55.35% 

फैजाबाद - 48.66% 

फतेहपुर - 47.25% 

गोंडा - 43.23% 

हमीरपुर - 48.87 प्रतिशत 

जालौन - 46.22%

झांसी - 52.53% 

कैसरगंज - 46.01% 

कौशांबी - 43.01% 

लखनऊ - 41.90% 

मोहनलालगंज - 51.08 प्रतिशत 

रायबरेली - 47.83 प्रतिशत

मुंबई लोकसभा चुनाव 2024 : उद्योगपति रतन टाटा ने मुंबई के कोलाबा में अपना वोट डाला

छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 47.3 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 38.8 प्रतिशत मतदान

भिवंडी - 37.06 फीसदी

धुले - 39.97 प्रतिशत

डिंडौरी - 45.95 प्रतिशत

कल्याण - 32.43 फीसदी

मुंबई उत्तर - 39.33 प्रतिशत

मुंबई उत्तर मध्य - 37.66 प्रतिशत

मुंबई उत्तर पूर्व - 39.15 प्रतिशत

मुंबई उत्तर पश्चिम - 39.91 प्रतिशत

मुंबई दक्षिण - 36.64 प्रतिशत

मुंबई दक्षिण मध्य - 38.77 प्रतिशत

नासिक - 39.41 प्रतिशत

पालघर - 42.48 फीसदी

ठाणे - 36.07 प्रतिशत

छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 47.3 प्रतिशत मतदान

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने किया मतदान

 मुंबई: अभिनेत्री रेखा ने लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए मतदान किया.

मुंबई में गोविंदा, गुलजार और सलीम खान ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

बॉलीवुड स्टार और पूर्व लोकसभा सांसद गोविंदा ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मुंबई में अपना वोट डाला। वो कुछ हफ्ते पहले ही शिवसेना में शामिल हो गए थे.

लोकसभा चुनाव: स्वतंत्रता सेनानी जी.जी. पारिख ने मुंबई में डाला वोट

स्वतंत्रता सेनानी डॉ. जी.जी. पारिख ने मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साल 1951-52 में भारत के पहले आम चुनाव के बाद से मतदान करते आ रहे सौ वर्षीय पारिख ने सोमवार को महाराष्ट्र में अंतिम दौर के चुनाव में मतदान किया.

आमिर खान और किरण राव ने मुंबई में डाला वोट

अभिनेता अमिर खान और फिल्म निर्माता किरण राव ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

यूपी में 1 बजे तक कहां कितना मतदान

दोपहर एक बजे तक अमेठी में 38.21 प्रतिशत, बांदा में 40.20 प्रतिशत, बाराबंकी में 44.77 प्रतिशत, फैजाबाद में 40.77 प्रतिशत, फतेहपुर में 39.85 प्रतिशत, गोंडा में 36.67 प्रतिशत, हमीरपुर में 40.71 प्रतिशत, जालौन में 39.50 प्रतिशत, झांसी में 43.61 प्रतिशत, कैसरगंज में 38.50 प्रतिशत, कौशांबी में 36.25 प्रतिशत, लखनऊ में 33.50 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 41.43 प्रतिशत और रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 34.03 प्रतिशत वोट पड़े.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बंगाल में हिंसा

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को सात संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग सीटों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.

उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीट पर एक बजे तक 39 प्रतिशत से अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीट पर सोमवार को दोपहर एक बजे तक 39.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पश्चिम बंगाल में एक बजे तक मतदान प्रतिशत

पांचवें चरण के मतदान के तहत दोपहर 1 बजे तक पश्चिम बंगाल में 48.41 मतदान दर्ज किया गया.

लद्दाख में 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान

दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा 52.02 प्रतिशत मतदान केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दर्ज किया है.

महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक सबसे कम वोटिंग

दोपहर एक बजे तक सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में दर्ज हुई है, जहां दोपहर 1 बजे तक सिर्फ 27.78 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट किया है.

पांचवें चरण में महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत इस प्रकार है

धुले- 28.73 प्रतिशत

डिंडौरी- 33.25 प्रतिशत

नासिक - 28.51 प्रतिशत

पालघर- 31.06 फीसदी

भिवंडी- 27.34 फीसदी

कल्याण- 22.52 फीसदी

ठाणे - 26.05 प्रतिशत

मुंबई उत्तर- 26.78 प्रतिशत

मुंबई उत्तर-पश्चिम - 28.41 प्रतिशत

मुंबई उत्तर-पूर्व - 28.82 प्रतिशत

मुंबई उत्तर - मध्य - 28.05 प्रतिशत

मुंबई दक्षिण-मध्य- 27.21 प्रतिशत

मुंबई दक्षिण - 24.46 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता ल़ॉकेट चटर्जी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में बहस

आज पांचवें चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता ल़ॉकेट चटर्जी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में बहस देखने को मिली.

रणवीर सिंह और दीपिका ने भी वोट डालने पहुंचे, देखे वीडियो

पांचवें चरण के मतदान के तहत आज मुंबई में रणवीर और दीपिका ने मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान रणवीर और दीपिका एक-दूजे का हाथ पकड़े हुए नजर आए.

सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन संग डाला वोट

मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने डाला वोट

मुंबई: वोट डालने के बाद शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, "45 साल में यह पहली बार है कि हमारा परिवार दक्षिण मुंबई सीट से चुनाव नहीं लड़ रहा है...मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इस पर सभी को गर्व है. इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक ही प्रक्रिया है जो 5 साल में एक बार हमारे सामने आती है, वह अवसर है मतदान..."

इमरान हाशमी ने मुंबई में मतदान केंद्र पर डाला वोट

मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी ने एक मतदान केंद्र में वोट डाला

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में अच्छा मतदान : SSP आमोद अशोक नागपुरे

बारामूला, जम्मू-कश्मीर: SSP आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, "बारामूला जिले में बहुत अच्छा मतदान हो रहा है. हर पोलिंग बूथ पर लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.."

अभिनेत्री दिव्या ने मुंबई में डाला वोट

बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने मुंबई में वोट डाला. वोट करने के बाद अभिनेता दिव्या दत्ता ने कहा, "मुझे गर्व है कि आज भारी मात्रा में सब यहां मतदान करने आए हुए हैं और जो नहीं आए हैं वो शाम तक आकर अपना वोट डाले."

पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 23.7% मतदान दर्ज

पांचवें चरण के मतदान के तहत देश में 11 बजे तक 23.7 फीसदी मतदान हुआ है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने डाला वोट

भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने परिवार संग डाला वोट

महाराष्ट्र: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अपने परिवार के सदस्यों के संग मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: MNS प्रमुख राज ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के पांचवे चरण में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/RpovJuICmA

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024

सलमान खान भी वोट डालने दुबई से पहुंच सकते हैं मुंबई

बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान के बारे में कहा जा रहा है वो दुबई में हैं पर वो भी वोट डालने मुंबई पहुंच सकते हैं.

सलमान खान के पिता सलीम खान भी वोट डालने पहुंचे

सलमान ख़ान के पिता और मशहूर लेखक सलीम ख़ान अपनी पत्नी सलमा ख़ान के साथ वोट डालने पहुंचे. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना वोट डाला.

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने डाला वोट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.28% मतदान दर्ज

पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.28% मतदान दर्ज किया गया

मुंबई: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने परिवार संग वोट डाला

मुंबई: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने परिवार संग वोट डाला. वोट डालने के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "जब हम वोट करते हैं तो बहुत गर्व महसूस होता है...मैं सबको अनुरोध करना चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द जाकर अपना वोट डालें."

केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने डाला वोट

मुंबई: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने भी मतदान किया.

राजकुमार राव ने वोट डाला

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने डाला वोट

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, "...बाहर निकल कर मतदान करें..."

चुनाव आयोग ने भी मतदाताओं से की वोट करने की अपील

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर आने तथा जिम्मेदारी और गर्व के साथ मतदान करने का आह्वान किया है.

अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने मतदान किया

पांचवें चरण के मतदान के तहत अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र वोट डाला.

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "मैंने मतदान कर दिया है...मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें...मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए..."

एक्टर अक्षय कुमार भी वोट डालने पहुंचे

अभिनेता अक्षय कुमार लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

पांचवें चरण के मतदान में इन नेताओं की साख दांव पर

पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी समेत कई महत्वपूर्ण नेता व केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं.

ओडिशा में 35 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है. ओडिशा में 35 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मतदान हो रहा है.

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. पांचवे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.

बिहार: मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर लंबी कतार

पांचवे चरण का मतदान शुरू होने से पहले बिहार के एक मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली.

Lok Sabha Election 5th phase voting day : पांचवे चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं जिनमें राजनाथ सिंह (लखनऊ, उत्तर प्रदेश), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, उप्र) और शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल), लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र) और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) शामिल हैं.

5th phase voting day : लेह और लद्दाख के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग शुरू

माथो, लेह और लद्दाख: लद्दाख लोकसभा सीट के मतदान केंद्र क्रमांक 270, राजकीय उच्च विद्यालय मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग शुरू हुई.

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की वोटर्स से वोट डालने की अपील

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण अद्भुत रहे हैं. बीजेपी के नजरिए से देखें तो हम 270 से ज्यादा सीटें जीत चुके हैं. चुनाव के पांचवें चरण में, मुझे विशेषकर रायबरेली सहित यूपी की 14 सीटों पर भाजपा के लिए एकतरफा समर्थन दिख रहा है... मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें... यह चुनाव ऐतिहासिक है.

कई बूथ पर मॉक पोलिंग शुरू

पांचवें चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होगा. रायबरेली लोकसभा सीट के संशिक्षा क्रिएटिव स्कूल मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग शुरू हुई.

पीएम मोदी ने वोटर्स से की वोट करने की अपील

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें."

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान आज

छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर आज पांचवें चरण के तहत वोट डाले जाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com