विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 : जानें पहली लिस्ट में BJP ने किस राज्य से कितने उम्मीदवारों का किया ऐलान

इस सूची में भाजपा ने हर वर्ग का ध्‍यान रखा है. पार्टी ने एससी 27, एसटी 18 और 57 ओबीसी को अपना उम्‍मीदवार बनाया है. वहीं इस सूची में 50 से कम उम्र के 47 उम्‍मीदवार शामिल हैं. 

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए भाजपा ने उम्‍मीदवारों की पहली सूची (BJP Candidates First List) जारी कर दी है. पहली सूची में 195 नामों का ऐलान किया गया है. इस सूची में सर्वाधिक नाम उत्तर प्रदेश से हैं. पार्टी ने उत्तर प्रदेश से 51 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनाव लड़ेंगे. साथ ही भाजपा ने 34 कैबिनेट और राज्य मंत्रियों पर फिर से विश्‍वास जताया है. इस सूची में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और दो पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. साथ ही 28 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. 

भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भाजपा की पहली सूची जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है. हमने पिछले कुछ महीनों में एनडीए का विस्तार किया है. विश्वास है कि हम फिर से सरकार बनाएंगे. 

इस सूची में भाजपा ने हर वर्ग का ध्‍यान रखा है. पार्टी ने एससी 27, एसटी 18 और 57 ओबीसी को अपना उम्‍मीदवार बनाया है. वहीं इस सूची में 50 से कम उम्र के 47 उम्‍मीदवार शामिल हैं. 

इन राज्‍यों से हैं बीजेपी के 195 उम्‍मीदवार 

उत्तर प्रदेश 51 
पश्चिम बंगाल 20 
मध्‍य प्रदेश 24 
गुजरात 15 
राजस्‍थान 15 
केरल 12 
तेलंगाना 9 सीट 
असम 11 
झारखंड 11 
छत्तीसगढ़ 11 
दिल्‍ली 5 
जम्‍मू कश्‍मीर 2 
उत्तराखंड 3 
अरुणाचल प्रदेश 2 
गोवा 1 
त्रिपुरा 1 
अंडमान निकोबार 1 
दमन एवं दीव 1 

ये भी पढ़ें :

* "अब इधर-उधर नहीं जाएंगे...", जब मंच पर CM नीतीश का वादा सुन खिल-खिलाकर हंस पड़े PM मोदी
* गौतम गंभीर के बाद अब बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को कहा अलविदा!
* लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए तेलंगाना से BRS सांसद बी बी पाटिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com