विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2024

"संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान", पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही AAP का स्‍लोगन

Lok Sabha Elections 2024: आप ने दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी ने कैंपेन लॉन्च किया था, लेकिन पंजाब में अबतक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक आम आदमी पार्टी सभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

"संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान", पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही AAP का स्‍लोगन
देश के बीच पंजाब बनेगा हीरो, इस बार लोकसभा में 13-0- भगवंत मान
नई दिल्‍ली:

"संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान", आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए यही नारा दिया है. आप पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव मैदान में उतरी है. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पंजाब में आप लोकसभा चुनाव में भी भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है. भगवंत मान ने पंजाब चुनाव कैंपेन के लिए दिये गए स्‍लोगन को लेकर कहा, "आपने (अरविंद केजरीवाल) इस स्लोगन के ज़रिए मेरी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है. मैं अपनी पूरी टीम की तरफ़ से आपको विश्वास दिलाता हूं कि 13 की 13 सीटें आपको दिलाऊंगा." 

वैसे बता दें कि आप ने दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी ने कैंपेन लॉन्च किया था, लेकिन पंजाब में अबतक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक आम आदमी पार्टी सभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "केंद्र सरकार ने हमारे साथ लगातार नाइंसाफ़ी की है. इसलिए ज़रूरी है कि हमें सभी 13 सीटें मिलें. टैक्स का तो पैसा नहीं देते, साथ ही आरडीएफ का साढ़े पांच हज़ार करोड़ का पैसा रोक रखे हैं. मंडियों के लिए पैसा नहीं देते हैं, मंडियों के मामले में ये बिहार, यूपी से पंजाब की तुलना करते हैं, वहां तो मंडी ही नहीं हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह तो अपना काम करके भाजपा में चले गए. हमें आप 13 हाथ और दे दोगे, तो दिल्ली, कुरुक्षेत्र और गुजरात से भी जीतेंगे."

भगवंत मान ने कहा, "हमारे यहां इंडस्ट्री आ रही है. इंडस्ट्री इसका सबूत है कि क़ानून व्यवस्था ठीक है. टाटा का प्लांट लग रहा है. रंगला पंजाब का रंग नज़र आने लगा है. मैं लोगों से कहता हूं कि मुझे 13 सीटें जीत दो, मुझे पासवर्ड पता है कि काम कैसे कराते हैं. कल एक साल हो गए, जब हमारे 92 विधायक चुनाव जीतकर आए थे. मेरी हर धड़कन में पंजाब है. वे लोग इसके लिए लड़ते रहते हैं कि कौन किस नंबर पर बैटिंग करेगा. हमारा काम है पंजाब को मैच जीताना और हमारे कैप्टन हैं अरविंद केजरीवाल. मैं अरविंद केजरीवाल जी को कहना चाहता हूं... देश के बीच पंजाब बनेगा हीरो, इस बार लोकसभा में 13-0."

ये भी पढ़ें:- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com