विज्ञापन

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: तमिलनाडु में DMK और सहयोगी दल बड़ी जीत की ओर

इरोड में अन्ना द्रमुक प्रत्याशी अशोक कुमार द्रमुक के के ई प्रकाश से पीछे हैं. द्रमुक की प्रतिष्ठित उम्मीदवार कनिमोई (थूथुकुडी), टी आर बालू (श्रीपेरम्बुदूर), दयानिधि मारन (सेंट्रल चेन्नई), तमिझाची थंगापांडियन (दक्षिण चेन्नई) अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में आगे हैं.

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: तमिलनाडु में DMK और सहयोगी दल बड़ी जीत की ओर

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों में से राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) और उसके सहयोगी दलों ने अभी तक 34 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. निर्वाचन आयोग के नवीनतम रुझानों में यह जानकारी मिली है.

मुख्य विपक्षी दल अन्ना द्रमुक महज दो सीटों - (नामाक्कल- एस तमिलमणि और कल्लाकुरिची - आर कुमारगुरु) और भाजपा का सहयोगी दल पीएमके (सोमैया अंबूमणि) धर्मापुरी में आगे है. पहली बार कहीं भी कोई भाजपा प्रत्याशी आगे नहीं है. भाजपा ने साढ़े 10 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार करीब नौ प्रतिशत मत हासिल किए हैं और वह दोहरे आंकड़ें तक पहुंच सकती है.

कोयंबटूर और नीलगिरी में भाजपा के के. अन्नामलई तथा एल. मुरुगन क्रमश: द्रमुक उम्मीदवार गणपति पी राजकुमार और ए. राजा से पीछे हैं. द्रमुक और उसकी सहयोगी कांग्रेस, वीसीके, आईयूएमएल, एमडीएमके, भाकपा और माकपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और 34 सीट पर आगे हैं जबकि अन्ना द्रमुक और पीएमके क्रमश: दो और एक सीट पर आगे हैं. दो अन्य सीटों के लिए रुझान अभी स्पष्ट नहीं हैं.

इरोड में अन्ना द्रमुक प्रत्याशी अशोक कुमार द्रमुक के के ई प्रकाश से पीछे हैं. द्रमुक की प्रतिष्ठित उम्मीदवार कनिमोई (थूथुकुडी), टी आर बालू (श्रीपेरम्बुदूर), दयानिधि मारन (सेंट्रल चेन्नई), तमिझाची थंगापांडियन (दक्षिण चेन्नई) अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में आगे हैं.

द्रमुक ने मंगलवार सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने पर ही पूरे तमिलनाडु में बहुसंख्यक सीटों पर शुरुआती बढ़त बना ली थी.

कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम (शिवगंगा) और मार्क्सवादी पार्टी के उम्मीदवार सु वेंकटेशन (मदुरै) समेत द्रमुक के कई सहयोगियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों पर निर्णायक बढ़त बना ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com