विज्ञापन
This Article is From May 07, 2024

In-depth : 4 राज्य... 24 का मिजाज; यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक में NDA भारी या 'INDIA' की बारी?

उत्तर प्रदेश में आज 10 सीट, बिहार में 5 सीट, महाराष्ट्र में 11 सीट और कर्नाटक में 14 सीटों पर वोट डाले गए हैं. 

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण के तहत आज 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें से बड़े प्रदेश और केंद्र में सरकार बनाने के लिहाज से चार राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक बेहद अहम हैं. यूपी को छोड़ दें तो बाकी के तीन राज्यों में एनडीए (NDA) और इंडिया (INDIA) गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. यूपी में इस बार राहुल गांधी और अखिलेश यादव के गठबंधन का टेस्ट भी है.

उत्तर प्रदेश में आज 10 सीट, बिहार में 5 सीट, महाराष्ट्र में 11 सीट और कर्नाटक में 14 सीटों पर वोट पड़े. 

इन राज्यों में वोटर टर्नआउट की बात करें तो 2019 के मुकाबले इस बार काफी गिरावट देखी गई है. उत्तर प्रदेश में जहां 2019 में 60 फीसदी वोटिंग हुई थी, वहीं इस बार शाम 5 बजे तक 55 प्रतिशत लोगों ने ही मताधिकार का इस्तेमाल किया. वैसे ही बिहार में 2019 के 61 फीसदी के मुकाबले 56 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 64 प्रतिशत के मुकाबले काफी कम 53 फीसदी और कर्नाटक में 68 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 66 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया है.

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए कई राज्यों में अपना गढ़ बचाए रखने की परीक्षा है. प्रधानमंत्री के इस बार '400 पार' का नारा दिया है. उस लक्ष्य को पूरा करने में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में सवाल है कि क्या इस बार बीजेपी इन राज्यों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर प्रदेश से बीजेपी को बड़ी उम्मीद
यूपी में देश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा की सीटें हैं. 2019 में बीजेपी ने यहां 62 सीटों पर जीत हासिल की थी और सहयोगी अपना दल को 2 सीटें मिली थी. इस बार बीजेपी ने यूपी में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. वहीं इस बार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव के इस बार यहां साथ आने से क्या असर पड़ेगा, ये तो 4 जून के नतीजों में ही साफ हो पाएगा.

बिहार की बात करें तो 2019 में 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 17, सहयोगी जेडीयू को 16 और रामविलास पासवान की एलजेपी को 6 सीटें मिली थी, यानी एनडीए गठबंधन ने 40 में से  39 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी. इस बार, एक बार फिर से आरजेडी और कांग्रेस साथ लड़ रही है, वहीं वाम दल भी इस बार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, ऐसे में यहां भी दोनों गठबंधनों के बीच कड़ी टक्कर है.

2019 के मुकाबले 2024 में महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरण बदले
महाराष्ट्र में 2019 में बीजेपी और शिवसेना साथ चुनाव लड़ी थी, जिसमें बीजेपी को 23 और सहयोगी शिवसेना को 18 सीटें मिली थी, यानी कुल 48 सीटों में से 41 पर एनडीए गठबंधन की जीत हुई थी. लेकिन 2024 के चुनाव में पिछली बार के मुकाबले राजनीतिक समीकरण काफी बदल गया है. यहां शिवसेना और एनसीपी दो भागों में बंट गई है और दोनों पार्टियों का एक-एक भाग एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ है. ऐसे में बड़े-बड़े राजनीतिक विश्लेषक भी सही आकलन नहीं कर पा रहे हैं कि इस बार किसकी पलड़ा भारी है.

Latest and Breaking News on NDTV
कर्नाटक में 2019 में बीजेपी ने लगभग क्लीन स्वीप किया था. 28 लोकसभा सीटो में से बीजेपी ने 25 पर जीत दर्ज की थी. इस बार तो जेडीएस भी बीजेपी के साथ आ गई है, लेकिन विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के सांसद पोते रेवन्ना का सेक्स टेप सामने आने के बाद से कांग्रेस राज्य में इसका मुद्दा बनाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में बदली राजनीतिक परिस्थिति से कांग्रेस को इस बार काफी उम्मीदें हैं.
बहुमत के लिहाज से यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक बेहद अहम

ऐसे में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक ये चार राज्य इस बार बहुमत के लिहाज से बेहद अहम हैं. अगर इन राज्यों ने करवट बदली तो एनडीए के लिए मुश्किल बढ़ सकती है और अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दिया, तो '400 पार' का लक्ष्य पूरा भी हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com