विज्ञापन
6 months ago
नई दिल्‍ली:

Election 2024 6th Phase Polling : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के छठे चरण के तहत शनिवार को वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक 57.7% मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्‍यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सांसद गौतम गंभीर, नई दिल्‍ली सीट से भाजपा उम्‍मीदवार बांसुरी स्‍वराज समेत कई दिग्‍गजों ने सुबह-सुबह मतदान किया. 

इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 58 सीटों पर मतदान हुए. रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बच्‍चों मिराया वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा ने भी मतदान किया. छठे फेज में 889 उम्‍मीदवारों की साख दांव पर है, जिनमें मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर, कन्‍हैया कुमार और बांसुरी स्‍वराज शामिल हैं.

इस चरण में दिल्ली की सभी सात सीटें, बिहार की आठ, झारखंड की चार, ओडिशा की छह, हरियाणा की सभी 10 सीटें, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हुई. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीसरे फेज में चुनाव स्थगित कर दिया गया था, इस सीट पर भी आज मतदान हुआ. दिल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है, जहां सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. भाजपा ने दिल्‍ली में सिर्फ मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को रिपीट किया, अन्‍य सभी नए उम्‍मीदवार मैदान में उतारे गए.

Highlights :

दोपहर 1 बजे तक 39.1% मतदान

दोपहर 1 बजे तक 39.1% मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्‍यादा और दिल्‍ली में सबसे कम वोटिंग अभी तक हुई है. 

दिल्‍ली में 7 सीटों पर दोपहर 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

चांदनी चौक- 18.55%

ईस्‍ट दिल्‍ली- 22.41%

नई दिल्‍ली- 19.18%

उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली- 24.49%

उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली- 22.67% 

दक्षिण दिल्‍ली- 21%

पश्चिमी दिल्‍ली- 21.56%  

हरियाणा में सुबह 11 बजे तक कुल 22.09% प्रतिशत मतदान

हरियाणा में सुबह दोपहर 11 बजे तक कुल 22.09% प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्‍य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. कुरुक्षेत्र में सबसे ज्‍यादा 26.10 प्रतिशत मतदान और गुरुग्राम में सबसे कम 17.42% मतदान हुआ है.   

  1. अंबाला में 22.30%
  2. भिवानी में 24.32%
  3. फरीदाबाद में 19.55%
  4. गुरुग्राम में 17.42%
  5. हिसार में 22.18%
  6. करनाल में 24.04%
  7. कुरुक्षेत्र में 26.10%
  8. रोहतक में 22.15%
  9. सिरसा में 24.71%
  10. सानीपत में 22.88% 

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Update: दोपहर 11 बजे तक 25.8% वोटिंग

लोकसभा  चुनाव के छठे चरण में वोटिंग की रफ्तार कुछ बेहतर नजर आ रही है. दोपहर 11 बजे तक 25.8% वोटिंग हुई है. हरियाणा में सुबह 11:00 बजे तक 22.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.06 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Update: दोपहर 11 बजे तक 25.8% वोटिंग

लोकसभा  चुनाव के छठे चरण में वोटिंग की रफ्तार कुछ बेहतर नजर आ रही है. दोपहर 11 बजे तक 25.8% वोटिंग हुई है. हरियाणा में सुबह 11:00 बजे तक 22.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Update: छठा चरण- सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत के लगभग वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत के लगभग वोटिंग हुई है. सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम मतदान ओडिशा में दर्ज किया गया है, जहां सुबह 9 बजे तक 7.43 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की है. अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 12.33 प्रतिशत झारखंड में 11.74 प्रतिशत, बिहार में 9.66 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 8.89 प्रतिशत, राजधानी दिल्ली में 8.94 प्रतिशत और हरियाणा में 8.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 LIVE Updates: हरियाणा में शुरुआती दो घंटे में 8.31 प्रतिशत मतदान

हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान शुरुआती दो घंटों में 8.31 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती दो घंटे में भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 10.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि फरीदाबाद में सबसे कम 5.46 प्रतिशत मतदान हुआ. अंबाला में 6.92 प्रतिशत, गुरुग्राम में 6.20 प्रतिशत, हिसार में 7.44 प्रतिशत, करनाल में 9.29 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 9.92 प्रतिशत, रोहतक में 10.22 प्रतिशत, सिरसा में 9.81 प्रतिशत और सोनीपत में 9.33 प्रतिशत मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Live: CM केजरीवाल ने डाला वोट, वोटर्स से की ये अपील

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ मतदान करने पहुंचे. मतदान के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा, "मेरे पिताजी मेरी पत्नी और मेरे दोनों बच्चों ने वोट किया है. मेरी मम्मी आज नहीं आ पाई, क्‍योंकि उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. मैं जनता से सभी वोटर से अपील करना चाहता हूं कि गर्मी बहुत है, फिर भी घर में ना बैठे और वोट जरूर डालें.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Update: वोट डालने पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस के पोलिंग स्टेशन में वोट डालने के लिए पहुंचें. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सरकारी निवास दिल्ली के सिविल लाइंस में ही है जो चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस की तरफ से जयप्रकाश अग्रवाल उम्मीदवार हैं. इसका मतलब अरविंद केजरीवाल आज कांग्रेस को वोट देने के लिए आए हैं. जबकि गांधी परिवार जिस नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रहता है, वहां से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सोमनाथ भारतीय चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए गांधी परिवार आम आदमी पार्टी को वोट दे चुका है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting LIVE: बांसुरी स्वराज Vs सोमनाथ भारती... कड़ा है मुकाबला

राजधानी की नई दिल्ली सीट भी इस बार काफी चर्चा में बनी हुई है. इस सीट से बीजेपी ने दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है. बांसुरी भी पिछले काफी समय से भाजपा से जुड़ी हुई हैं. बांसुरी स्‍वराज का मुकाबला नई दिल्‍ली सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सोमनाथ भारती से हो रहा है. सोमनाथ भारती दिल्‍ली के तीन बार के विधायक रह चुके हैं. यह संयोग की बात है कि बांसुरी स्‍वराज और सोमनाथ भारती दोनों पेशे से वकील हैं.

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 9 बजे तक 12.33 प्रतिशत मतदान

Delhi Lok Sabha Elections Voting: राहुल गांधी मां सोनिया गांधी के साथ किया मतदान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के साथ जाकर मतदान किया. इसके बाद राहुल गांधी ने अपने एक्‍स अकाउंट पर मां सोनिया के साथ एक फोटो भी शेयर की जिसमें वह अपनी अंगली पर लगी नीली स्‍याही दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Lok Sabha Election 2024 Phase 6: प्रियंका ने डाला वोट, राहुल भी आए साथ

प्रियंका गांधी वाड्रा वोट डालने पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ में आए. इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बच्‍चों मिराया वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा ने भी आज मतदान किया.

Delhi Lok Sabha Elections Voting: दिल्ली में सुबह 9:00 बजे तक 8.94% मतदान

चांदनी चौक- 7.83%

ईस्‍ट दिल्‍ली- 8.82%

नई दिल्‍ली- 7.04%

उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली- 10.15%

उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली- 8.99% 

दक्षिण दिल्‍ली- 8.88%

पश्चिमी दिल्‍ली-  9.72% 

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Update: गर्मी से लोग परेशान, धीमी हो रही वोटिंग- AAP नेता सौरभ भारद्वाज

दिल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है, इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "चुनाव आयोग को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चुनाव के दिन कुछ भी गलत न हो. अगर किसी जगह पर धीमी वोटिंग होगी, तो हम पुलिस और अधिकारियों से इसे ठीक करने का अनुरोध करेंगे. धीमी वोटिंग से स्थिति पैदा होती है गर्मी से लोगों को कितनी परेशानी हो रही है, नतीजा 4 जून को सबके सामने आ जाएगा. जो हालात हैं, वो 4 जून को नतीजों में दिखने चाहिए."

Delhi Lok Sabha Elections Voting: रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बच्‍चे भी वोट करने पहुंचे

रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बच्‍चों मिराया वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा ने भी आज मतदान किया. ये दोनों दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अटल आर्दश स्कूल में वोटिंग करने पहुंचे. बता दें कि प्रियंका की बेटी मिराया फर्स्‍ट टाइम वोटर हैं. मतदान के बाद रेहान वाड्रा ने कहा, "ये बहुत महत्‍वपूर्ण चुनाव है. मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि संविधान को बचाने के लिए मतदान करें. सकारात्‍मक बदलाव लाने के लिए मतदान करें."वहीं फर्स्‍ट टाइम वोटर मिराया ने कहा, "सभी को वोट करना चाहिए, बदलाव लाने के लिए वोट करें."

Delhi Lok Sabha Elections Voting: मतदान के बीच AAP ने LG पर गंभीर आरोप

दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इससे पहले उन्‍होंने कहा, "हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम उपराज्‍यपाल ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिस भी इलाके इंडिया गठबंधन का गढ़ हैं, उन इलाकों में वोटिंग धीमी की जाए. अगर ऐसा हुआ, तो यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा. इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए मतदान का इस्‍तेमाल किया. मतदान करने के बाद वह अपनी अंगुली में लगी नीली स्‍याही दिखाती हुईं नजर आईं. 

India General Elections 2024: "मैं जीत को लेकर पूर्ण आश्वस्त": अपनी जीत को लेकर बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने कहा, "मैं पूर्ण आश्वस्त हूं, अपनी जीत को लेकर और दिल्ली की सभी सीटें हम जीतेंगे. दिल्ली के लोगों से निवेदन है कि सभी लोग आज वोट करें. उत्तम नगर, विकासपुरी के हालात बहुत खराब है, इनमें हम काम करेंगे. साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे रोड और चाहिए इस इलाके में...!

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Update: वोटिंग देने जा रहे, तो रखें ध्‍यान...

Delhi Lok Sabha Elections Voting: मतदान हमारी शक्ति- सांसद गौतम गंभीर

दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय, ओल्ड राजिंदर नगर से अपना मतदान किया. मतदान करने के बाद गौतम गंभीर ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए, क्योंकि यह हमारी शक्ति है. लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है."

Delhi Lok Sabha Elections Voting: चांदनी चौक की सीट हम रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे- प्रवीण खंडेलवाल

दिल्‍ली में इस बार मुकाबला काफी कांटे का है. दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल अपना वोट डालने एम.सी. प्राइमरी स्कूल चुनाव केंद्र पहुंचे. मतदान करने के बाद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "भाजपा में उत्साह भी है, ऊर्जा भी है. हम चुनाव जीत रहे हैं. चांदनी चौक की सीट हम रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में हम अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे हैं." यहां प्रवीण खंडेलवाल का मुकाबला कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल से है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Live: मतदान से मंदिर पहुंचे संबित पात्रा- बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा को इस बार काफी उम्‍मीदें हैं. मतदान करने से पहले वह मंदिर पहुंचे. इसके बाद उन्‍होंने कहा, "मैंने अपना वोट डालने से पहले प्रार्थना की है. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें. मेरे साथ मेरे परिवार का आशीर्वाद है. मैं बीजेपी और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं... मुझे समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए..."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Live:हम 10 की 10 सीटें भारी जीत रहे- हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी

वोट डालने के बाद हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "देश में पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी जी ने आम आदमी को राहत देने का काम किया है. यह पहली बार है कि देश इतनी तेजी से बदला है... हम 10 की 10 सीटें भारी जीत रहे हैं." बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Update: विकास के लिए करें वोट- केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए नजर आए. उन्‍होंने कहा, "लोग भारी संख्‍या में वोटिंग करने के लिए घरों से निकलें... ये विकास के लिए मतदान है. दिल्‍ली में इस बार हम हैट्रिक मारने जा रहे हैं. 

Phase 6 Election 2024: PM मोदी ने की लोगों से अधिक संख्या में वोट करने की अपील

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं. एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें."

Delhi Lok Sabha Elections Voting: भाजपा उम्‍मीदवार बांसुरी स्‍वराज ने डाला वोट

नई दिल्‍ली सीट से भाजपा उम्‍मीदवार बांसुरी स्‍वराज ने अपना वोट डाल दिया है. इससे पहले वह दिल्‍ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर पहुंचीं और पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्‍होंने दिल्‍लीवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

Delhi Lok Sabha Elections Voting: दिल्‍ली में रिकॉर्ड महिला मतदाता

दिल्ली के लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा महिला मतदाता रजिस्टर्ड है. पिछले 5 साल में दिल्ली में करीब 5,45,000 नई महिला मतदाताओं ने रजिस्टर कराया है जो एक रिकॉर्ड है, जबकि पिछले 5 साल में 3,40,000 पुरुष मतदाताओं ने मतदाता सूची ज्वाइन की है.

Election 2024 Polling: दिल्‍ली के वोटर विकसित भारत के लिए करेंगे वोट- विदेश मंत्री एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर सुबह-सुबह मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे और दिल्‍लीवासियों से भी भारी संख्‍या में मतदान की अपील की. उन्‍होंने कहा, "मैं इस बूठ में फर्स्‍ट मेल वोटर हूं. हम चाहते हैं कि भारी संख्‍या में आज वोट पड़े. आज बहुत बड़ा निर्णय का समय है. मुझे पूरा यकीन है कि दिल्‍ली के वोटर विकसित भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर वोट देंगे. मुझे पूरा यकीन है कि एक बार फिर मोदी सरकार वापिस आएगी." 

Election 2024 6th Phase Voting: बांसुरी स्‍वराज पहुंची झंडेवालान मंदिर

मतदान से पहले नई दिल्‍ली सीट से भाजपा उम्‍मीदवार बांसुरी स्‍वराज झंडेवालान मंदिर पहुंचीं. यहां उन्‍होंने पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया. यहां उन्‍होंने दिल्‍ली के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. उन्‍होंने कहा, "आज लोकतंत्र का महापर्व है. इस अवसर पर मैं दिल्‍लीवासियों से अपील करती हूं कि इसमें अपना योगदान दें. भारी संख्‍या में मतदान करें.  

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Update: छठे चरण की 58 सीटों का लेखा-जोखा

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Live: छठा फेस, 58 सीट और 889 उम्‍मीदवारों की साख दांव पर...

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 live: छठे फेज की 58 सीटों पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे फेज के लिए मतदान शुरू हो गया है. उत्‍तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण सुबह से ही मतदाता, मतदान केंद्रों के बाहर वोटिंग करने पहुंच गए हैं. 

Election 2024 Polling : कतार में खड़े हुए लोग...

झारखंड के रांची में वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोग... वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी. 2024 के आम चुनाव के छठे चरण में झारखंड की 4 सीटों पर मतदान होगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com