लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
नई दिल्ली:
लोकसभा की बैठक आज अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई. बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें हुई जो 34 घंटे और 5 मिनट चली. बजट सत्र का दूसरा चरण विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के विरोध के कारण हंगामे की भेंट चढ़ गया. इस दौरान बजट सत्र के पहले भाग में 7 बैठकें और दूसरे भाग में 22 बैठकें हुईं. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वर्ष 2018-19 के केंद्रीय बजट पर 7 और 8 फरवरी 2018 को चर्चा हुई. यह 12 घंटे 13 मिनट तक चली. 9 फरवरी को सभा स्थगित की गई ताकि स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों, विभागों के अनुदान की मांगों की जांच कर सके और उन पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सकें.
सोनिया गांधी ने अनंत कुमार पर साधा निशाना, कहा- 'झूठा', जानिए क्या है कारण
बजट सत्र के बाधित हिस्से के लिए अपना वेतन नही लेंगे एनडीए सांसद: अनंत कुमार
उन्होंने कहा कि सत्र का दूसरा भाग 5 मार्च को प्रारंभ हुआ. इस दौरान बजट के संबंध में रेल सहित सभी मंत्रालयों के अनुदान की मांगों को सभा में मतदान के लिये रखा गया और 14 मार्च को ये पूरी स्वीकृत हुई तथा विनियोग विधेयक पारित किया गया.
वीडियो : सरकार के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा
इस बजट सत्र के पहले चरण की बैठक 29 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आरंभ हुई थी जो नौ फरवरी तक चली. सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च को आरंभ हुआ और आज इसे अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोनिया गांधी ने अनंत कुमार पर साधा निशाना, कहा- 'झूठा', जानिए क्या है कारण
बजट सत्र के बाधित हिस्से के लिए अपना वेतन नही लेंगे एनडीए सांसद: अनंत कुमार
उन्होंने कहा कि सत्र का दूसरा भाग 5 मार्च को प्रारंभ हुआ. इस दौरान बजट के संबंध में रेल सहित सभी मंत्रालयों के अनुदान की मांगों को सभा में मतदान के लिये रखा गया और 14 मार्च को ये पूरी स्वीकृत हुई तथा विनियोग विधेयक पारित किया गया.
वीडियो : सरकार के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा
इस बजट सत्र के पहले चरण की बैठक 29 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आरंभ हुई थी जो नौ फरवरी तक चली. सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च को आरंभ हुआ और आज इसे अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं