दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों को बड़ी सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने 4500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों का उद्घाटन किया और साथ ही लाभार्थियों को इनकी चाबियां भी सौंपी.
इस परियोजना का मकसद दिल्ली में जेजे क्लस्टरों के लोगों को पर्याप्त सुविधाओं से लैस बेहतर और स्वस्थ रिहायशी वातावरण मुहैया कराना है.केंद्र सरकार एक फ्लैट के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च करती है. पात्र लाभार्थी कुल राशि का सात प्रतिशत से कम भुगतान करते हैं, जिसमें मामूली योगदान के रूप में 1.42 लाख रुपये और रखरखाव के पांच साल के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं.
पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटना होगा : भारत
भारत ने आतंकवाद का इस्तेमाल औजार के रूप में करने की पाकिस्तान की नीति को उजागर करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद को दोनों पक्षों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए आतंकवाद के मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटना होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह टिप्पणी पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर की, जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता बताई थी. डार ने कहा कि भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आपसी इच्छाशक्ति की जरूरत है.
झारखंड में बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 13 लोग घायल
झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार सुबह बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 30 किलोमीटर दूर सतबरवा क्षेत्र में कसियाडीह-बकोरिया मार्ग पर उस समय हुई जब घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण मालवाहक वाहन बस से टकरा गया. मृतकों की पहचान रियासत मियां (56), शशि पांडे (26) और पुष्पेंद्र कुमार (46) के तौर पर हुई है.
जम्मू-कश्मीर : एनआईए ने अनंतनाग में आतंकवादियों के सहयोगियों का भूखंड कुर्क किया
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक मुठभेड़ से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली। इस मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी मारा गया था, जबकि चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ 13 सितंबर 2023 को कोकरनाग के गडोले वन क्षेत्र के गुरी नाद में हुई थी. इसमें सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट और एक अन्य जवान शहीद हो गया था.
मणिपुर : कांगपोकपी जिले में प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों में झड़प
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में प्रदर्शनकारी और सुरक्षा बलों में झड़प हो गई. इसके बाद पूरे जिले में तनाव का माहौल बना हुा है. डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर हुई हिंसा में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है.
दिल्ली में पति से विवाद के बाद महिला ने खुदकुशी की
बाहरी उत्तरी दिल्ली में शुक्रवार को पति से घरेलू विवाद होने के बाद एक महिला ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि यह घटना शाहबाद डेरी इलाके में हुई । दोनों की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह दोनों के बीच बहस होने के बाद महिला ने खुद को स्नानघर में बंद कर लिया और चुन्नी से फांसी लगा ली.
हत्या के मामले में फरार युवती पश्चिमी दिल्ली के नारायणा से गिरफ्तार
हत्या के एक मामले में वांछित 25 वर्षीय युवती को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि महीनों से फरार रोजीदा को पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, पिछले वर्ष दो अक्टूबर को पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में दो समूहों के बीच हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल शाहनवाज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना के बाद आजाद और तीन नाबालिगों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था.
नागपुर : गोलीबारी में कुख्यात अपराधी की मौत, एक अन्य बदमाश घायल
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों द्वारा की गई गोलीबारी में एक कुख्यात अपराधी की मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना बृहस्पतिवार शाम नागपुर जिले के खापरखेड़ा पुलिस थाने की सीमा में बाबुलखेड़ा गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि पवन हिरणवार के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि उसके चचेरे भाई बंटी हिरणवार के चेहरे पर गोली लगी.
बलिया में घरेलू विवाद के बाद पति-पत्नी ने खुदकुशी की
बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने कथित रूप से ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली जबकि उसकी पत्नी ने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, रेवती थाना क्षेत्र के रेवती-सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच कुआं पीपर रेलवे क्रॉसिंग के पास बृहस्पतिवार को पैसेंजर ट्रेन से कटकर रितेश यादव (26) की मौत हो गई. रितेश यादव की पत्नी नीतू सिंह (25) का शव बृहस्पतिवार की शाम रेवती कस्बे में स्थित किराए के घर में पंखे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार लगातार 10वें महीने बढ़ा
भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार दिसंबर में लगातार 10वें महीने बढ़ा है। इसके साथ ही नौकरियों की वृद्धि दर बीते चार महीने में सबसे तेज रही है. एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई रिपोर्ट में बताया गया कि करीब हर 10 में से एक कंपनी अधिक स्टाफ को भर्ती कर रही है. केवल 2 प्रतिशत से कम कंपनियां ही 2024 में नौकरियों में कटौती करना चाहती हैं. रिपोर्ट में बताया कि रोजगार के साथ भारत में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां भी दिसंबर में बढ़ी हैं। यह लगातार 10वां महीना था, जब इसमें बढ़ोतरी हुई है.
इंडोनेशिया के मालुकु प्रांत में स्पीडबोट डूबी, आठ की मौत
इंडोनेशिया में शुक्रवार को एक स्पीड बोट के पानी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई, जब देश के मलूकु प्रांत में एक स्पीड बोट 30 लोगों को लेकर जा रही थी. सेराम बागियन बारात रीजेंसी के पास बोट पलट गई. राज्य खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख मुहम्मद अराफा ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब स्पीड बोट "दुआ नोना" पानी की सतह पर तैर रहे लकड़ी के एक टुकड़े से टकरा गई. इस टक्कर के कारण नाव का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी वजह से नाव का संतुलन बिगड़ा और वह डूबने लगी.
मेरठ में कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ
मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ इलाके में घुसे एक तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड लिया. प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षितगढ़ रेंज में तहसील मवाना के ग्राम मुबारकपुर में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खेत में एक तेंदुआ के होने की सूचना वन विभाग को दी गयी.
अतिरिक्त ऑक्सीजन के बिना 14 चोटियां चढ़ने वाले नेपाल के पर्वतारोही को सम्मानित किया गया
जाने-माने नेपाली पर्वतारोही मिंगमा जी. शेरपा को शुक्रवार को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अतिरिक्त ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना 8,000 मीटर से अधिक ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाला पहला नेपाली पर्वतारोही बनकर इतिहास रचा था. मिंगमा (38) अक्टूबर में तिब्बत में शीशा पंगमा (8,027 मीटर ऊंची) चोटी पर अपराह्न लगभग चार बज कर छह मिनट पर पहुंचे और अतिरिक्त ऑक्सीजन के उपयोग के बिना 8,000 मीटर की 14 चोटियों पर चढ़ने वाले नेपाल के पहले पर्वतारोही बन गए. पर्यटन, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री अरुण कुमार चौधरी ने शुक्रवार को काठमांडू में नेपाल पर्वतारोहण संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मिंगमा को सम्मानित किया.
ब्लिंकिट की 10 मिनट की एम्बुलेंस सेवा: गोयल ने कंपनी से कानून का पालन करने को कहा
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि 10 मिनट की एम्बुलेंस सेवा शुरू करने वाली ब्लिंकिट जैसी 'क्विक-कॉमर्स' यानी कुछ ही मिनट में सामान पहुंचाने वाली कंपनियों को देश के कानून का पालन करना चाहिए. ब्लिंकिट ने बृहस्पतिवार को पायलट आधार पर गुरुग्राम के चुनिंदा इलाकों में 10 मिनट की एम्बुलेंस सेवा शुरू की थी. कंपनी के बयान के मुताबिक, उपयोगकर्ता ब्लिंकिट ऐप पर एम्बुलेंस बुलाने का विकल्प देख पाएंगे.
इससे घबराने की जरूरत नहीं... चीन में फैलते HMPV वायरस पर हेल्थ सर्विसेज के डीजी
डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस अतुल गोयल का कहना है कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही है कि चीन में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) का आउटब्रेक है और वह बहुत गंभीर है. यह वायरस एक साधारण सा रेस्पिरेटरी वायरस है, जिससे जुकाम जैसी बीमारी होती है. यह खासकर बुजुर्ग और 1 साल के कम उम्र के बच्चों में फ्लो कर सकता है. यह इतनी सीरियस बीमारी नहीं है, जिससे चिंता करने की जरूरत हो. हमारे अस्पताल इसको हैंडल करने के लिए तैयार हैं.
फ्रांसीसी विमानवाहक पोत चार्ल्स डी गॉल चार जनवरी को पहुंचेगा भारत
फ्रांसीसी नौसेना का परमाणु हथियारों से लैस युद्धपोत चार्ल्स डी गॉल और उसका पूरा कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीटीजी) शनिवार से गोवा और कोच्चि का दौरा करेगा. कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी) एक विशाल नौसैनिक बेड़े को कहते हैं, जिसमें एक विमानवाहक पोत, बड़ी संख्या में विध्वंसक, फ्रिगेट और अन्य जहाज होते हैं. फिलहाल फ्रांसीसी सीएसजी हिंद महासागर में तैनात है जहां वह भारत समेत अपने क्षेत्रीय भागीदारों और सहयोगियों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रहा है. भारत 1998 से फ्रांस का प्रमुख रणनीतिक साझेदार रहा है.
वैष्णव ने असम में तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को असम की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वैष्णव ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जिन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उनमें गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्सप्रेस शामिल हैं. इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित थे.
कांग्रेस ने CM आतिशी के खिलाफ अलका लंबा को उतारा
कांग्रेस ने अपनी महिला इकाई की अध्यक्ष अलका लांबा को दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ उम्मीदवार घोषित किया.
महाराष्ट्र: अदालत ने मकोका के तहत गिरफ्तार छह लोगों को सबूतों के अभाव में बरी किया
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने पूर्व पार्षद समेत छह लोगों को एक मोबाइल दुकान के मालिक से जबरन वसूली और उस पर हमला करने के आरोप में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मुकदमे में ‘सबूतों के अभाव’ व अभियोजन पक्ष की ‘प्रक्रियागत खामियों’ का हवाला देते हुए बरी कर दिया है. ठाणे जिले में मकोका मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने एक जनवरी को फैसला सुनाया, जिसमें आरोपियों को उपरोक्त कारणों के साथ-साथ गवाहों की ‘अविश्वसनीय गवाही’ के लिए ‘संदेह का लाभ’ दिया गया. कल्याण के महात्मा फुले चौक थाने में 2022 में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोपियों पर जबरन वसूली, हत्या का प्रयास और एक संगठित अपराध में शामिल होने का आरोप लगाया गया था.
ओडिशा में प्रशासनिक फेरबदल, मुख्यमंत्री के निजी सचिव का तबादला
ओडिशा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत मुख्यमंत्री के निजी सचिव अरिंदम डाकुआ और चार अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया है. डाकुआ, 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. उन्हें नगर निकाय प्रशासन में निदेशक और आवास एवं शहरी विकास विभाग में पदेन अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री के निजी सचिव के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई है. डाकुआ को जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया था. राज्यपाल के प्रमुख सचिव एनबीएस राजपूत को लोक उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लोक उद्यम विभाग के आयुक्त सह सचिव टेम्जेनवापाग ए. को योजना विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. कृषि विभाग के निदेशक प्रेम चौधरी को कपड़ा एवं हथकरघा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. उनके पास ओडिशा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी है.
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से ईडी दफ्तर में पूछताछ
छत्तीसगढ़ में 2,000 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर पहुंचे. रायपुर स्थित ईडी उपक्षेत्र कार्यालय में उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया. सूत्रों के मुताबिक, यह पूछताछ लंबी हो सकती है और जांच के दौरान ईडी उन्हें कोर्ट में पेश कर गिरफ्तारी की मांग भी कर सकती है.
त्रिपुरा के कंचनपुर में उग्रवादी गतिविधियों की खबरों के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई: पुलिस
उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपुर में चरमपंथी समूहों की गतिविधियों की खबरें मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कंचनपुर बांग्लादेश की सीमा से लगा हुआ है. पुलिस ने बताया कि कंचनपुर की 48 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश के दो जिलों - रंगमती और खगराचेरी से लगती है. उसने बताया कि सीमा पर करीब 300 मीटर के हिस्से को छोड़कर बाड़ लगाई गई है.
चंदन गुप्ता मर्डर : सभी 28 दोषियों को उम्रकैद
26 जनवरी 2018 को कासगंज तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगे में मारे गए चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. लखनऊ एनआईए कोर्ट ने गुरुवार को सभी 28 आरोपियों को दोषी करार दिया था.
अरविंद केजरीवाल पर पीएम मोदी का हमला
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के अशोक विहार की रैली में पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर इशारों-इशारों में तंज कसा.उन्होंने कहा कि देश जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया. लेकिन बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया है. मैं भी कोई शीश महल बना सकता था. मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर यही एक सपना था.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश भली-भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। लेकिन बीते 10 वर्षों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए हैं... 'मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था" pic.twitter.com/DZ7IjCT7eG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
दिल्ली में दो बांग्लादेशी डिपोर्ट
दिल्ली में फिर दो बांग्लादेशी डिपोर्ट किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने लियाकत और उसकी पत्नी नसरीन को ग्रीन पार्क इलाके से पकड़ा था. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह 2012 में दिल्ली आए थे. उसके बाद वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहे. फिलहाल वह सीलमपुर में रह रहे थे. जांच में उनकी पहचान के दस्तावेज फर्जी पाए गए. दिल्ली पुलिस ने उनको एफआरआरओ की मदद से डिपोर्ट करवा दिया.
बॉम्बे HC के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका SC से खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें मुस्लिम पुरुष को एक से ज्यादा शादियों का रजिस्ट्रेशन की इजाज़त दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता बॉम्बे हाईकोर्ट में पक्षकार नहीं था लिहाजा उसकी याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती. ये याचिका राष्ट्रवादी शिव सेना के अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने सुप्रीम दाखिल की थी.
उदयपुर: हाईवे पर रफ्तार का कहर, ट्रॉलर-टेंपो की टक्कर में 6 मौतें
उदयपुर के गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखा गया. ट्रॉलर और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की वजह ट्रेलर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद ट्रॉलर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया.
भोपाल से लाए गए कचरे के निपटान को लेकर पीथमपुरा में बवाल
एमपी के पीथमपुरा में भोपाल से लाए गए कचरे के निपटान को लेकर बवाल हो गया है. जहां अब स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. 40 साल के बाद इस कचरे को डिस्पोज किया जा रहा है. इसे लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. बेकाबू भीड़ ने पुलिस पथराव भी किया है. बताया जा रहा है कि पीथमपुरा में कचरा जलाने के विरोध में एक प्रदर्शनकारी ने आत्मदाह करने की कोशिश की भी कोशिश की थी. जिसे बचा लिया गया है.
नवी मुबई में डी मार्ट के सामने फायरिंग, एक जख्मी
मुंबई से सटे नवी मुंबई डी मार्ट के सामने दिनदहाड़े फायरिंग की गई. जानकारी के मुताबिक 6 राउंड फायरिंग से इलाका दहल गया. इस घटना में एक व्यक्ति के जख्मी होने की जानकारी सामने आई है.
कर्नाटक में बढ़ा बस का भाड़ा, बीजेपी ने जताया विरोध
कर्नाटक में बस का भाड़ा 15 फीसदी बढ़ा दिया गया है. 5 जनवरी से इसे लागू कर दिया जाएगा. बीजेपी ने इसके खिलाफ बेंगलुरु के बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन कर गुलाब के फूल बांटे. सरकार का कहना है कि डीजल महंगा हो गया है, इसीलिए तकरीबन 5 साल बाद भाड़ा बढ़ाना पड़ा.
महाराष्ट्र लाड़की बहना योजना: कई लाभार्थियों के कट सकते हैं नाम
महाराष्ट्र की लाडली बहन योजना की कई सारी महिला लाभार्थियों के नाम कटने की संभावना है. क्यों कि सरकार ने वेरिफिकेशन करने के संकेत दिए है. महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने साफ किया कि है कि अगर किसी लाभार्थी महिला के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसके आवेदन की जांच की जाएगी. जो महिलाएं पात्र नहीं होगी उन्हें अयोग्य घोषित किया जाएगा.
सिर्फ CM फडणवीस ही एक्टिव, बाकी मंत्री नहीं कर रहे काम-सुप्रिया सुले
महराष्ट्र एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने एक बार फिर महायुति सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ही एक्टिव मोड़ में काम करते हुए दिख रहे हैं. बाक़ी मंत्रियों ने अब तक काम शुरू नहीं किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही बाक़ी के मंत्री भी काम की शुरुआत करेंगे.
संभल में वक्फ के जाली दस्तावेज मामले में FIR दर्ज
संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ की प्रॉपर्टी होने का दावा किया गया था. इसी मामले की जांच संभल प्रशासन ने तीन सदस्य टीम से करवाई थी, जिसके बाद फर्जी करार दिया गया था. अब संभल पुलिस ने प्रशासन की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
BPSC परीक्षा: छात्रों संग रेलवे ट्रैक पर बैठे पप्पू यादव के समर्थक
बिहार में BPSC एग्जाम के खिलाफ छात्रों का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक छात्रों के विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे और सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए.
#WATCH पटना, बिहार: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे। pic.twitter.com/s1nT87Mcoz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
मुंबई: नए साल की पार्टी में चले लाठी-डंडे, एक की मौत
मुंबई से सटे मीरा रोड में नए साल की पार्टी के दौरान भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. मराठी या भाजोपुरी गाना बजाया जाए इसे लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक लड़के की मौत हो गई.
शिवसेना ने की सीएम फडणवीस की तारीफ
शिवसेना के मुखपत्र सामना संपादकीय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के नए साल के मौक़े पर गढ़चिरौली दौरे की जमकर तारीफ़ की गई है. सामना में लिखा है, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नए साल में काम की शुरुआत की और इसके लिए उन्होंने गढ़चिरौली जिले को चुना. जब मंत्रिमंडल के कई मंत्री मलाईदार महकमों और विशेष जिले के ही पालकमंत्री पद के लिए अड़े बैठे हुए थे, मुख्यमंत्री फडणवीस गढ़चिरौली पहुंचे और उस नक्सल प्रभावित जिले में विकास के एक नए पर्व की शुरुआत की. इस क़दम के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाना चाहिए.”
करोड़ों देने पर नहीं, किताब देने पर सोचूंगा-पवन कल्याण
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पुस्तक महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने किताबों को लेकर अपने लगाव पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह किसी को करोड़ों रुपए देने में संकोच नहीं करेंगे लेकिन बात अगर एक किताब की आएगी तो इसे देने के बारे में वह एक बार जरूर सोचेंगे. उनके लिए किताब देने का मतलब संपत्ति देने जैसा है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : भारत टॉस जीतकर कर रहा बल्लेबाजी, रोहित शर्मा को आराम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में भारत टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रहा है. पांचवें टेस्ट से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.
मुसलमानों को छात्रवृत्ति के ममले में सुनवाई
केरल सरकार द्वारा 80% अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति मुसलमानों को आवंटित करने की योजना को रद्द करने के केरल उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. अल्पसंख्यक भारतीय योजना और सतर्कता आयोग ट्रस्ट ने केरल उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिसमें केरल सरकार द्वारा मुस्लिम छात्रों और लैटिन कैथोलिक/धर्मांतरित ईसाइयों को 80:20 के अनुपात में छात्रवृत्ति देने की घोषणा करने के आदेश को रद्द कर दिया गया था
राम रहीम के खिलाफ मामले की सुनवाई
सन 2015 में बेअदबी के तीन मामलों में गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया था, जिससे 2015 में बेअदबी के तीन मामलों में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी रखने की अनुमति मिल गई थी.
वायु प्रदूषण मामले पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली वायु प्रदूषण मामले की सुनवाई फिर से शुरू करेगा. शीर्ष अदालत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की जांच के लिए प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के लिए निर्देश देने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है
अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर आ सकता है आदेश
अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर आदेश आने की संभावना है. हैदराबाद की अदालत ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर आदेश पारित कर सकती है. हाईकोर्ट ने उन्हें 4 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी थी.
कांग्रेस शुरू करेगी अभियान
कांग्रेस सभी राज्यों के जिलों में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान' शुरू करेगी. इस अभियान का समापन 26 जनवरी को महू में एक सार्वजनिक रैली के साथ होगा. यह अभियान 27 दिसंबर को शुरू होना था, लेकिन 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन और उनके सम्मान में सात दिवसीय शोक की घोषणा के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था.