श्रीलंका की जेल में कैद 20 मछुआरे करीब एक साल के बाद रिहा होने के बाद विमान से चेन्नई पहुंचे. पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम और तूतीकोरिन जिलों के रहने वाले मछुआरों को श्रीलंकाई हिरासत में रखा गया था. भारत सरकार से बातचीत के बाद श्रीलंका की सरकार ने इन मछुआरों को रिहा कर दिया. उन्हें भारतीय दूतावास के अधिकारियों को सौंप दिया गया था, जिन्होंने उन्हें अस्थायी नागरिकता प्रमाणपत्र प्रदान किए. इसके बाद मछुआरों को कोलंबो से चेन्नई हवाई अड्डे के लिए रवाना किया गया.
चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मछुआरों को नागरिकता सत्यापन, सीमा शुल्क जांच और अन्य औपचारिकताओं से गुजरना पड़ा. इसके बाद मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिन्होंने उन्हें अलग-अलग वाहनों में उनके गृहनगर ले जाने की व्यवस्था की.
Live Updates:
चांदनी चौक के नृसिंह-हनुमान मंदिर में वीरेंद्र सचदेवा पूजा अर्चना करने पहुंचे
चांदनी चौक के नृसिंह-हनुमान मंदिर में वीरेंद्र सचदेवा पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे हैं. केजरीवाल के 'पुजारी-ग्रंथि सम्मान योजना' के एलान के बाद से बीजेपी-आप में शुरू 'धर्म युद्ध' शुरू हो गया है. बता दें कि यहां दर्शन करने के बाद वह गुरुद्वारा शीशगंज साहिब भी जाएंगे. सचदेवा के साथ चांदनी चौक से बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी मौजूद.
31 दिसंबर की रात दिल्ली में ड्रंकन ड्राइविंग के 519 चालान काटे गए
31 दिसंबर की रात को दिल्ली में ड्रंकन ड्राइविंग के 519 चालान काटे गए. इनमें से 47 चालान दिल्ली के बॉर्डर पर किए गए हैं. वहीं डेंजरस ड्राइविंग के 32 से ज्यादा चालान काटे गए. हालांकि, बीती रात अच्छी बात ये रही कि दिल्ली में एक्सीडेंट की कोई घटना नहीं हुई.
श्रीलंकाई जेल से रिहा 20 मछुआरे चेन्नई पहुंचे
श्रीलंका की जेल में कैद 20 मछुआरे करीब एक साल के बाद रिहा होने के बाद विमान से चेन्नई पहुंचे. पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम और तूतीकोरिन जिलों के रहने वाले मछुआरों को श्रीलंकाई हिरासत में रखा गया था.
मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
मुंबई में नए साल के पहले दिन सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. खासतौर पर आरती के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान के दर्शन किए.
उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती
#WATCH | Madhya Pradesh: Devotees visit Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple in Ujjain as Bhasma Aarti being performed at the temple on the first day of the year 2025. pic.twitter.com/EqAaRr6BRL
— ANI (@ANI) January 1, 2025