गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर बात कर पीड़ितों की मदद करने की बात की है.
फ़िलहाल घटनास्थल पर सेना, NDRF और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. मौक़े पर घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 52 एंबुलेंस के इंतज़ाम किए गए हैं. इस बीच मौक़े पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पहुंच गए हैं. वे वहां का जायज़ा ले रहे हैं. इसके अलावा मौक़े पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी जा रहे हैं. इस बीच रेल मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं... इस हादसे की जांच रेलवे कमिश्नर सुरक्षा कर रहे हैं.
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशानिर्देश देते हुए कहा है कि राहत और बचावकार्य को और तेज किया जाए. घायलों को तत्काल हरसंभव सुविधा दी जाए और लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. सिन्हा ने कहा कि पहली जिम्मेदारी है कि घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि इस हादसे की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी फोन कर हादसे की जानकारी ली है.
सिन्हा ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर अतिशीघ्र हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के प्रति कठोरतम कार्रवाई की बात भी कही.
यह हादसा कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास तड़के 3 बजे हुआ, जहां ट्रेन के करीब 14 डब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से 4 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता विजय कुमार ने बताया कि डॉक्टर और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी ट्रेन के पटरी से उतरने की वजहों के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दुर्घटना की प्रकृति और समय यह दिखाते हैं कि दुर्घटना पटरी में टूट-फूट के कारण हुई है. हालांकि असल वजह का पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
कुमार ने साथ ही कहा कि यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा में मदद करने के लिए बसें तैनात कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि डिब्बा संख्या एस-2 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. चार एसी डिब्बे भी पटरी से उतर गए हैं.
14 coaches of Patna-Indore express derailed near Pukharayan (Kanpur, UP); 20 dead. Relief and rescue operations underway pic.twitter.com/uMyAcJXYtq
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2016
कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने कहा कि घायलों को इलाके में स्थित अस्पतालों में ले जाया गया है. सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 30 से ज्यादा एंबुलेंसें काम में लगा दी गई हैं. उन्होंने बताया कि 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी राहत एवं बचाव अभियानों में मदद कर रहे हैं.
#WATCH: Police, NDRF teams conduct rescue & relief ops after Patna-Indore express train derailed near Kanpur, UP. 63 dead, over 150 injured. pic.twitter.com/prH9ULLhWH
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों पर वह अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पचास पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने साथ बताया कि उन्होंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से बात की है, जो कि खुद हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं.
Prayers with those injured in the tragic train accident. I've spoken to @sureshpprabhu, who is personally monitoring the situation closely.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2016
वहीं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सुबह ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया और बताया कि राहत एवं बचाव का काम जारी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा, सारी चिकित्सीय सहायता दी जा रही है. रेल मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को घटनास्थल पर भेजा गया है. सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.
Medical assistance of all kinds is offered. Rail mobile medical units rushed to site.All injured rushed to hospitals, immediate medical help
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016
रेल मंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये के मुआवज़ा की घोषणा की है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हज़ार, जबकि हल्की चोट वालों को 25-25 हज़ार रुपये का मुआवज़े दिए जाने की घोषणा की है.
1/Enhanced amount of ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate accident:Rs.3.5 L in case of death
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016
प्रभु ने साथ ही बताया कि घटना की हालात पर करीबी नजर रखा जा रहा है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.2/Rs.50 thousand in case of grievous injury and Rs.25 thousand in case of simple injury
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016
All rescue relief work on to deal with unfortunate accident. All medical and other help rushed.Enquiry ordered. Situation monitored closely
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस महानिदेशक को राहत अभियान पर खुद नजर रखने को कहा है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को भी मौके पर भेजा गया है.Strictest possible action will be taken against those who could be responsible for accident,All possible mobilisation for relief initiated
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016
I have spoken to DG NDRF and instructed him to rush NDRF teams to Pukhrayan. He is also leaving for Pukhrayan to oversee the rescue ops.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 20, 2016
रेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना - 0612- 2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, मुगलसराय- 05412-251258, 05412-254145, हाजीपुर- 06224-272230, झांसी - 05101072, उरई- 051621072, कानपुर - 05121072, पुखरयां- 05113-270239
NDRF team also rushed to work with the rescue. Local administration,police r all working to help people affected pic.twitter.com/7jkdtW4t8g
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 20, 2016
इस ट्रेन हादसे की वजह से कई अन्य ट्रेनों पर भी असर पड़ा है. कुछ ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है तो कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है.
MR @sureshpprabhu is In constant touch with UP CM @yadavakhilesh State & IR are working together2 provide all relief pic.twitter.com/YGlDOviANd
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 20, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं